Wednesday, 18 July 2018

शादीशुदा जिंदगी में हमेशा के लिए जवां



                                           शादीशुदा जिंदगी में हमेशा के लिए जवां के लिए इमेज परिणाम
शादी के बाद बीतता हर लम्हा आपके रिश्ते की उम्र बढ़ाने का एक सुनहरा मौका लेकर आता है। बेशक इस दौरान आपको दुनियाभर से हैपी मैरिड लाइफ को लेकर कई टिप्स मिल जाएंगे, मगर रोजमर्रा की जिंदगी में उन्हें अपनाना इतना भी आसान नहीं होता है। चलिए, जानते हैं ऐसे ही कुछ रिलेशनशिप टिप्स जो आपकी सेक्स लाइफ को कैंडिड और इंटीमेट बनाए रखने के साथ ही आपके रिश्ते को मजबूत बनाते हैं..


                           
                               शादीशुदा जिंदगी में हमेशा के लिए जवां के लिए इमेज परिणाम
आपके पार्टनर को आपका सबकी नजरों से छुपाकर प्यार जताना काफी स्पेशल फील करा जाएगा। डिनर टेबल पर सभी से अलग हटकर आपका एक दूसरे के एकदम करीब आना, उन्हें सरप्राइज करने के साथ ही आपके और करीब ले आएगा।
                                   शादीशुदा जिंदगी में हमेशा के लिए जवां के लिए इमेज परिणाम
 शादी के कुछ समय बाद ऐसा दौर आता है जब दुनिया आपको एहसास कराती है कि आपके रिलेशनशिप का हनीमून पीरियड खत्म हो चुका है। मगर यही वह समय है जब आपको अपने पार्टनर को ज्यादा वक्त देने की जरूरत होती है। इसलिए मौका मिलते ही हॉलिडे प्लान करें या जब कभी घर में सिर्फ आप दोनों अकेले हों, तो उस मौके का अपनी हर फैंटसी पूरा करने के लिए फायदा उठाएं।

 अक्सर शाम का वक्त आप बुक्स पढ़ने, कुकिंग, डिनर या टीवी देखने जैसे कामों में बिताते हैं। मगर सेक्स को नजरअंदाज कभी न करें, हफ्ते में कोई भी दिन इसके लिए फिक्स कर लें। जिसे लेकर आप दोनों डर्टी टॉक इंजॉय करने के साथ ही कुछ स्पेशल प्लान भी मिलकर बना सकते हैं।

 एक्सपर्ट की मानें तो सेक्स लाइफ को हमेशा के लिए हैपी-हेल्थी बनाए रखने के लिए उसमें समय के साथ-साथ नए प्रयोग करने से कभी परहेज नहीं करना चाहिए। इसके लिए सबसे पहले अपने पार्टनर की सहमति जानने के बाद आप लोग अपने हर अरमान और फैंटसी को पूरा कर सकते हैं। इस तरह का अडवेंचर आपके रिश्ते में एक नई जान ही फूंक देगा।

No comments:

Post a Comment

Beach पर नहीं पी सकेंगे शराब, इस तारीख से लग जाएगा BAN

बैन के बावजूद आप बीच पर शराब पीते हैं तो वहां की पुलिस सख्ती के साथ आप पर कार्यवाही करेगी. साथ ही प्लास्टिक कूड़ा फैलाने पर 100 रु. के बद...