Friday, 13 July 2018

40 साल में दुनिया पर 'राज' करेंगे भारत और चीन

मौजूदा समय में बनाई गई पॉलिसी आने वाले समय में जीवनयापन के स्तर पर सकारात्मक असर डालेंगी. ओईसीडी की तरफ से आने वाले समय के आर्थिक परिदृश्य के बारे में यह बात कही गई है.
                                       india china flag के लिए इमेज परिणाम
नई दिल्ली : मौजूदा समय में बनाई गई पॉलिसी आने वाले समय में जीवनयापन के स्तर पर सकारात्मक असर डालेंगी. ओईसीडी की तरफ से आने वाले समय के आर्थिक परिदृश्य के बारे में यह बात कही गई है. ओईसीडी की तरफ से यह भी कहा गया है कि साल 2060 तक पूरे ग्लोबल आउटपुट का 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सा भारत और चीन के पास होगा. ब्लूमबर्ग में प्रकाशित इस रिपोर्ट में भविष्य को लेकर और भी कई अहम तथ्यों पर प्रकाश डाला गया है.
चीन और भारत की अर्थव्यवस्था बढ़ी
रिपोर्ट में बताया गया कि वैश्विक अर्थव्यवस्था की गति में मंदी आई है लेकिन एशिया के दो प्रमुख राष्ट्रों पर इसका असर नहीं है, बल्कि इनकी गति में पहले के मुकाबले तेजी आई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह आने वाले समय में आर्थिक शक्ति का केंद्र एशिया होगा. ब्लूमबर्ग में प्रकाशित रिपोर्ट में रोबोट्स को लेकर ज्यादा चिंता जाहिर नहीं की गई है बल्कि सामाजिक और आर्थिक मामलों पर ज्यादा चर्चा की गई है.
 जीवनयापन स्तर में तेजी से बदलाव होगा
ओईसीडी का कहना है कि इस हालात में आने वाले समय में प्रति व्यक्ति आय में भी बढ़ोतरी होगी और ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रशिया, इंडिया, इंडोनेशिया और साउथ अफ्रीका) के जीवनयापन के स्तर में तेजी से बदलाव होगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2060 तक भारत और चीन के पास दुनिया के टोटल आउटपुट का 50 प्रतिशत हिस्सा होगा. यानी के दोनों के पास 20 से 25 फीसदी हिस्सा होगा, जो कि काफी अहम होगा.

No comments:

Post a Comment

Beach पर नहीं पी सकेंगे शराब, इस तारीख से लग जाएगा BAN

बैन के बावजूद आप बीच पर शराब पीते हैं तो वहां की पुलिस सख्ती के साथ आप पर कार्यवाही करेगी. साथ ही प्लास्टिक कूड़ा फैलाने पर 100 रु. के बद...