Monday, 16 July 2018

जायकेदार इडली

                                   जायकेदार पोहा इडली
1.5 कप इडली रवा,
1 कप महीन पोहा,
 1 कप खट्टा दही,
1/2 टीस्पून ईनो पाउडर,
 स्वादानुसार नमक,
इडली मोल्ड में लगाने के लिए तेल
 विधि :
पोहे को साफ करके दही में डाल कर भिगो दें। 10 मिनट के बाद पोहे को अच्छी तरह से मैश कर दें।

इडली रवा को दही और पोहे के मिश्रण में मिला दें। थोड़ी देर में मिश्रण का सारा पानी सूख जाएगा, थोड़ा पानी मिलाकर इडली बैटर जितना गाढ़ा बैटर बना लें।
इडली मोल्ड में तेल लगाकर उसे चिकना कर लें।
बैटर में ईनो पाडडर मिलाएं।
स्टीमर में पानी डालकर गर्म होने के लिए रख दें।
इडली मोल्ड में मिश्रण डालकर स्टीमर में रख दें व 10-12 मिनट तक उसे पकाएं।
थोड़ा ठंडा होने के बाद मोल्ड से निकालकर नारियल की चटनी और सांभर के साथ सर्व करें।

No comments:

Post a Comment

Beach पर नहीं पी सकेंगे शराब, इस तारीख से लग जाएगा BAN

बैन के बावजूद आप बीच पर शराब पीते हैं तो वहां की पुलिस सख्ती के साथ आप पर कार्यवाही करेगी. साथ ही प्लास्टिक कूड़ा फैलाने पर 100 रु. के बद...