Saturday, 14 July 2018

गिरफ्तार हुई एक्ट्रेस, रैकेट में थीं शो में काम करने वाली लड़कियां

प्रोस्टिट्यूशन में गिरफ्तार हुई एक्ट्रेस, रैकेट में थीं शो में काम करने वाली लड़कियां
मुंबई.'वानी-रानी' के किरदार के लिए फेमस तमिल एक्ट्रेस संगीता पर प्रोस्टिट्यूशन के आरोप लगे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई के निजी रिसॉर्ट में से प्रोस्टिट्यूशन के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती जांच में कई एक्ट्रेसेस के नाम इस मामले में सामने आए हैं। प्राइवेट रिसॉर्ट में छापेमारी कर पुलिस ने संगीता समेत एक शख्स और कई एक्ट्रेसेस को हिरासत में लिया है।

- पुलिस ने 3 यंग एक्ट्रेसेस को रेस्क्यू भी किया है। शुरुआती जांच में कहा जा रहा है कि इस रैकेट को लेकर पुलिस को जो टिप मिली थी उसी के तहत ये छापेमारी की गई।
- इस छापेमारी में संगीता के साथ एक सुरेश नाम के शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है।
- बताया जा रहा है कि अभी इस रैकेट में कई और नामों का खुलासा हो सकता है। साथ ही कई अन्य एक्ट्रेसेस के भी इसमें जुड़ी होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
- तमिल टीवी इंडस्ट्री में संगीता एक जानामाना नाम है। उन्होंने कई शोज में काम किया है जिनमें सबसे ज्यादा फेम उन्हें 'वानी रानी' के किरदार से मिला है। इसके अलावा वे कुछ तमिल फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
 पुलिस ने प्राइवेट रिसॉर्ट से एक्ट्रेस को गिरफ्तार किया
* 'वानी रानी' फेम संगीता प्रोस्टिट्यूशन में गिरफ्तार
* कई और एक्ट्रेसेस हो सकती हैं शामिल- पुलिस

No comments:

Post a Comment

Beach पर नहीं पी सकेंगे शराब, इस तारीख से लग जाएगा BAN

बैन के बावजूद आप बीच पर शराब पीते हैं तो वहां की पुलिस सख्ती के साथ आप पर कार्यवाही करेगी. साथ ही प्लास्टिक कूड़ा फैलाने पर 100 रु. के बद...