Thursday, 12 July 2018

सैक्रेड गेम्स: पूर्व PM को अपशब्द कहने पर शिकायत दर्ज


नेटफ्लिक्स की ऑरिजनल वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स दिन पर दिन विवादों में फंसती चली जा रही है. AICWA यानि All Indian Cine Workers Association ने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. यह शिकायत वेब सीरीज में राजीव गांधी के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किए जाने के लिए की गई है. शिकायबता दें कि सैक्रेड गेम्स नेटफ्लिक्स की यह पहली भारतीय ऑरिजनल वेब सीरीज है जिसमें सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य किरदार निभा रहे हैं. इसका निर्देशन किया है अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने. यही वजह है कि प्रोड्यूसर्स के अलावा इन चारों को भी आरोपों के घेरे में लिया जा रहा हैत में AICWA ने लिखा है कि नवाज ने चौथे एपिसोड में राजीव गांधी को अपशब्द कहे हैं.
इसके अलावा वेब सीरीज के लिए ट्रांसलेट किए गए सबटाइटल्स पर भी AICWA ने आपत्ति जताई है. यह शिकायत एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी, नेटफ्लिक्स, अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और शो के प्रोड्यूसर्स खिलाफ की गई है. मालूम हो कि हाल ही में पश्‍च‍िम बंगाल के एक 37 वर्षीय कांग्रेस कार्यकर्ता राजीव सिन्‍हा ने भी पुलिस में इस मामले में एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की थी.

Sacred Games में राजीव गांधी की बेइज्‍जती से भड़का नेता, नवाज के खिलाफ शिकायत

इतना ही नहीं हाल ही में भाजपा नेता अमित मालवीय ने इस क्लिप को शेयर भी किया था, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आवाज बैकग्राउंड में सुनाई दे रही है और सामने राजीव गांधी के दृश्य दिखाए जा रहे हैं. अमित मालवीय ने वीडियो को शेयर करते हुए इस डायलॉग को हिंदी में भी अपने ट्वीट में लिखा था. अमित मालवीय द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो आप नीचे देख सकते हैं.

बता दें कि सैक्रेड गेम्स नेटफ्लिक्स की यह पहली भारतीय ऑरिजनल वेब सीरीज है जिसमें सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य किरदार निभा रहे हैं. इसका निर्देशन किया है अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने. यही वजह है कि प्रोड्यूसर्स के अलावा इन चारों को भी आरोपों के घेरे में लिया जा रहा है

No comments:

Post a Comment

Beach पर नहीं पी सकेंगे शराब, इस तारीख से लग जाएगा BAN

बैन के बावजूद आप बीच पर शराब पीते हैं तो वहां की पुलिस सख्ती के साथ आप पर कार्यवाही करेगी. साथ ही प्लास्टिक कूड़ा फैलाने पर 100 रु. के बद...