Sapna chowdhary
2016 में एक स्टेज लाइव परफॉरमेंस में सपना
जन्म
25 सितम्बर 1990 (आयु 27)
रोहतक, हरियाणा
राष्ट्रीयता
भारतीय
व्यवसाय
डांसर, गायिका, अभिनेत्री
सपना ने अपने करियर की शुरुआत हरियाणा के एक ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ की थी। सपना के पहले गाने 'सॉलिड बॉडी रै' ने उन्हें कुछ दिनों में ही हरियाणा में ख्याति दिला दी।उन्होंने 20से अधिक गानों में अपनी आवाज दी है। सपना जर्नी ऑफ भांगओवर में आइटम नंबर से बॉलीवुड में डेब्यू किया|इसके बाद सपना वीरे की वेडिंग फिल्म के सॉन्ग 'हट जा ताऊ' में नजर आई थीं।वहीं अभय देयोल स्टारर फिल्म नानू की जानू में सपना ने अहम किरदार निभाया और 'तेरे ठुमके सपना चौधरी' नमक एक आइटम नंबर भी किया है।
तारीख 17 फरवरी, 2016 को गुड़गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में चौधरी ने एक रागनी गाई थी, जिसमें आरोप के मुताबित दलितों के लिए जातिसूचक शब्द बोले गए थे। रागनी के गीत पर आपत्ति दर्ज कराते हुए दलित संगठन बहुजन आजाद मोर्चा के अध्यक्ष सतपाल चौधरी ने सपना के खिलाफ हिसार में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इसके अलावा सपना चौधरी के विरुद्ध गुड़गांव में सेक्टर-29 के थाने में एफआईआर दर्ज हुआ। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सपना के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के साथ साथ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 34 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच-पड़ताल के लिए एक एसआईटी टीम का भी गठन कर दिया गया।
मामले में सपना ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगीा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबित माफी मांगने के बाद भी सोशल मीडिया साईट पर दलित संगठनो द्वारा उनके खिलाफ अभियान छेड़ा गया था। जिस पर लगातार उनके खिलाफ बहुत आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा रही थीं। इन सब से तंग आ कर सपना ने ख़ुदकुशी करने की कोशिश कीा।29 सितम्बर 2016 को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा सपना को जमानत मिल गया।
वर्ष फिल्म भाषा
2018 नानू की जानू[12][19] हिंदी
2018 वीरे की वेडिंग[9][20] हिंदी
2017 जर्नी ऑफ़ भाँगओवर[8][21] हिंदी
2017 एक तू एक मै हिंदी
टेलीविजन संपादित करें
बिग बॉस (सीजन 11 में) (2017), कलर्स टीवी
लाडो - वीरपुर की मर्दानी (सीजन 2 में) (2018), कलर्स टीवी
No comments:
Post a Comment