नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। 200cc बाइक का मार्किट यूथ को हे टारगेट करने के
लिए बनाया है, जो लोग रफ्तार और स्टाइल के दीवाने हैं उन्हें यह सेगमेंट
खूब भाता है। TVS मोटर, बजाज ऑटो के बाद अब हीरो मोटोकॉर्प भी इस सेगमेंट
में अपनी नई बाइक एक्सट्रीम 200R को लेकर आई है, इस बाइक को कंपनी ने इस
साल जनवरी में पेश किया था और अब कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा कर दिया है।
फिलहाल भारत में कुछ नार्थ-ईस्टर्न स्टेट्स में इसकी कीमत 88000 रुपये रखी
है।
हीरो एक्सट्रीम 200R
इंजन: 200cc
कीमत: 88,000 रुपये
हीरो मोटोकॉर्प ने नई एक्सट्रीम 200R की भारत में कुछ नार्थ-ईस्टर्न स्टेट्स में इसकी कीमत 88000 रुपये रखी है। जबकि बाकी राज्यों और शहरों में इसकी कीमत का खुलासा जल्द ही होगा। बाइक का सीधा मुकाबला TVS और बजाज से होगा। कंपनी को इस बाइक से काफी उम्मीदें हैं, कंपनी की माने तो नई एक्सट्रीम 200R एक पावरफुल बाइक है जिसमें लुक्स,आराम और परफॉरमेंस का ध्यान रखा है। हीरो एक्सट्रीम 200R में 200cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 18.4Ps की पावर और 17.1Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 5 स्पीड गियर से लैस है। 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में महज 4.6 सेकंड्स का समय लगता है। बाइक की टॉप स्पीड 112 किलोमीटर प्रति घंटा है। नई हीरो एक्सट्रीम 200R में LED DRL, LED टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एबीएस की भी सुविधा है, बाइक के दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक्स लगे हैं।
भारतीय बाइक बाजार में टीवीएस अपाचे का नाम काफी पॉपुलर है, कंपनी ने
लेटेस्ट बाइक अपाचे RTR200 इस समय ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है। इस बाइक
को यूथ को टारगेट करते हुए ही उतारा गया है, इंजन की बात करें तो बाइक में
197.75cc सिंगल सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन लगा है। 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस
यह इंजन 8,500 rpm पर 20.05 PS की पावर और 7,000 rpm पर 18.1 Nm का टॉर्क
जनरेट करता है। 2017 अपाचे RTR 200 BSIV को KYB अपफ्रंट स्टैंडर्ड
टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक लगाया गया है। बाइक के फ्रंट में
270mm पेटल यूनिट डिस्क ब्रैक और रियर में 240mm पेटल डिस्क ब्रैक लगाए गए
हैं। इसके साथ ही इसमें 12 लीटर का टैंक और 180mm का ग्राउंड क्लियरेंस
दिया गया है। बाइक की कीमत 1.09 लाख रुपये है।
बजाज की पल्सर NS200 एक स्पोर्ट्स बाइक है, और पल्सर सीरिज की यह एक प्रीमियम बाइक भी है, स्टैण्डर्ड मॉडल के साथ यह बाइक अब एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ ही उपलब्ध है। बाइक की कीमत 97,715 हजार रुपये से शुरू होती है। पल्सर NS200 के कुछ फीचर्स की बात करें तो इसमें अपडेटेड 200cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड, इंजन लगा है। जो 23.5bhp की पावर और और 18.3Nm का टॉर्क देता है जनरेट करता है। फीचर्स के तौर पर बाइक में 17 इंच के एलॉय व्हील लगाए गए हैं। इसके साथ ही इसमें स्प्लिट सीट, स्लीक टेल सेक्शन जैसे फीचर्स भी खास भूमिका निभाते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें ABS की सुविधा मिलेगी, आपको बता दें कि ब्रेकिंग के लिए ABS तकनीक काफी बेहतर मानी जाती है। जहां नार्मल ब्रेकिंग से तेज रफ्तार पर ब्रेक लगाने पर बाइक फिसल जाती है, तो वही ABS इस कंडीशन में व्हील्स को लॉक कर देता है जिससे बाइक फिसलती नहीं है और असरदार ब्रेक मिलते हैं जिससे दुर्घटना की संभावना कम हो जाती है।
एक स्पोर्टी बाइक है, जोकि यूथ को टारगेट करती है। यह बाइक फन राइड के लिए
बेहतर ऑप्शन मानी जा रही है। इस बाइक में 199.5cc सिंगल सिलिंडर और लिक्विड
कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन अधिकतम 24.6 हॉर्सपावर और 19.2 न्यूटन
मीटर टॉर्क जेनरेट करने में मदद करता है। इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस
किया गया है। इसकी परफॉरमेंस बेहतर है इसलिए सिटी और हाइवे इस राइड करने
में मज़ा आता है
No comments:
Post a Comment