Wednesday, 4 July 2018

अमरनाथ यात्रा: जम्मू से 3708 श्रद्धालुओं का जत्‍था रवाना, अब तक 55 हजार तीर्थयात्रियों ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन


जम्‍मू: Amarnath Yatra 2018: हल्की बारिश के बीच हिमालय में 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए 3,708 तीर्थयात्रियों का सातवां जत्था बुधवार को  जम्मू से रवाना हुआ
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यहां भगवती नगर आधार शिविर से तड़के ढाई बजे ये श्रद्धालु 114 वाहनों में रवाना हुए. इन तीर्थयात्रियों में 622 महिला और 232 साधु शामिल हैं.
इससे पहले मंगलवार को 18,476 तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ के दर्शन किए थे. 

यात्र‍ियों के लए जम्‍मू-तवी रेलवे स्‍टेशन पर CRPF ने बनाया हेल्‍प डेस्‍क
अधिकारियों ने बताया कि 28 जून से शुरू हई 60 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा के दौरान अब तक 54,833 तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ के दर्शन किए हैं. ये तीर्थयात्री अनंतनाग जिले में 36 किलोमीटर लंबे पहलगाम मार्ग से और गंदेरबल में 12 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से गुजरे हैं. 

अधिकारी ने बताया कि जम्मू से कुल 23,718 तीर्थयात्री अमरनाथ के लिए रवाना हो गए हैं.

आपको बता दें कि लगातार बारिश के कारण घाटी में बाढ़ का खतरा होने के बावजूद 28 जून को निर्धारित समय पर अमरनाथ यात्रा शुरू हो गई.  यह यात्रा 26 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन समाप्त होगी.

No comments:

Post a Comment

Beach पर नहीं पी सकेंगे शराब, इस तारीख से लग जाएगा BAN

बैन के बावजूद आप बीच पर शराब पीते हैं तो वहां की पुलिस सख्ती के साथ आप पर कार्यवाही करेगी. साथ ही प्लास्टिक कूड़ा फैलाने पर 100 रु. के बद...