Thursday, 5 July 2018

रायगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों ने की खुदकुशी की कोशिश

नई दिल्ली: दिल्ली में बुराडी़ कांड का मामला अभी पूरी तरह से सुलझा भी नहीं था कि महाराष्ट्र से भी सामूहिक खुदकुशी करने के प्रयास का मामला सामने आया है. महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के अलीबाग में बुधवार को एक ही परिवार के पांच लोगों ने खुदकुशी करने की कोशिश की. हालांकि, पाचों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

पूरे परिवार के एक साथ खुदकुशी करने की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है. हैरान करने वाली बात है कि खुदकुशी का प्रयास करने वालों में डेढ़-दो साल के मासूम बच्चे भी हैं. उनमें से एक की तबीयत गंभीर बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, घटना बुधवार 12 बजे के आसपास की है. शक है कि पांचों ने कोल्ड ड्रिंक्स में जहर मिलाकर पिया था. जिसके बाद उन्हें उल्टी होने लगी. पुलिस मामले की तहक़ीक़त कर रही है.

बता दें कि बीते दिनों दिल्ली के बुराडी़ में एक ही परिवार के 11 लोगों ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली थी. हालांकि, उस मामले में अभी तक जो जानकारी सामने आ रही है, इन मौतों की वजह अंधविश्वास और टोटके को बताया जा रहा है.

1 comment:

Beach पर नहीं पी सकेंगे शराब, इस तारीख से लग जाएगा BAN

बैन के बावजूद आप बीच पर शराब पीते हैं तो वहां की पुलिस सख्ती के साथ आप पर कार्यवाही करेगी. साथ ही प्लास्टिक कूड़ा फैलाने पर 100 रु. के बद...