रिलायंस जियो का मॉनसून हंगामा ऑफर एक दिन पहले 21 जुलाई की बजाय 20 जुलाई को शाम 5 बजकर 1 मिनट से ही शुरू हो गया है। इसके टाइमिंग की खास वजह है JioPhone की नई कीमत, जो 501 रुपए रखी गई है। रिलायंस ने 5 जुलाई को अपनी सालाना बैठक (एजीएम) में 21 जुलाई से ये प्लान शुरू करने का ऐलान किया था। यह प्रीपेड फोन है और इसे लेने के लिए आपको पहले 6 महीने का रिचार्ज कराना होगा। इस फोन को लेकर यूजर्स के मन में कई तरह के सवाल हैं
इस स्कीम के तहत 1500 रुपए में मिलने वाला JioPhone का प्राइमरी मॉडल दिया जाएगा। 15 अगस्त से मिलने वाले JioPhone 2 को फिलहाल इस स्कीम से बाहर रखा गया है।नया JioPhone लेने के लिए आपको 501 रुपए के अलावा आपको किसी भी कंपनी का पुराना फीचर फोन देना होगा। इसके बदले कंपनी आपको नया JioPhone देगी।स्कीम के तहत फोन लेने पर सिक्योरिटी के तहत 501 रुपए ही लिए जा रहे हैं, जो तीन साल बाद यूजर्स को वापस कर दिए जाएंगे। जबकि आपसे लिया गया पुराना फोन आपको नहीं मिलेगा।आपके पास पुराना फीचर फोन नहीं है तो भी आप JioPhone ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको 1500 रुपए देने होंगे।फोन के साथ कंपनी ने 28 दिन के लिए 99 रुपए का एक खास प्लान पेश किया है। इसके तहत यूजर्स को रोजाना आधा जीबी (512MB) डेटा और 28 दिन के लिए 300 SMS मिलेंगे । इसके साथ ही यूजर्स 28 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग भी कर पाएंगे।कीम के तहत फोन लेने पर पहली बार आपको 6 महीने के लिए इकट्ठा रिचार्ज कराना होगा। ये कंपल्सरी रहेगा। बिना इस रिचार्ज को करवाए आपको नया फोन नहीं मिलेगा।
ऑफर के तहत नया JioPhone लेने के लिए आपको फोन की सिक्योरिटी के रूप में 501 रुपए और 6 महीने के रिचार्ज के लिए 594 रुपए देने होंगे। इस तरह कुल मिलाकर इस फोन को पाने के लिए आपको 1,095 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।

No comments:
Post a Comment