Sunday, 15 July 2018

झारखंड: एक ही परिवार के 6 लोगों ने किया सुसाइड

                                 झारखंड में एक परिवार के 6 सदस्यों के शव मिले; 6 सुसाइड नोट में कर्ज और मौत की बात लिखी
हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग में एक ही परिवार के छह लोगों ने खुदकुशी कर ली है. पुलिस के मुताबिक खजांची तालाव इलाके में परिवार के लोगों ने फंदे पर झूलकर जान दे दी. मामला सदर थाना क्षेत्र का है. पुलिस का कहना है कि पांच लोगों ने फंदे पर झूलकर जान दी है और एक ने छत से कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त की है.

हजारीबाग सदर थाना क्षेत्र स्थित खजांची तालाब के पास पहुंची तो उसे एक सुसाइड नोट भी मिला है. आसपास के लोगों का कहना है कि इलाके में एक मारवाड़ी परिवार थे, उनकी सूखे फलों की दुकान है. पूरा परिवार कारोबार में भारी नुकसान झेल रहा था. इस वजह से पूरे परिवार में कलह के हालात थे.आशंका जताई जा रही है कि इन्हीं परेशानियों से तंग आकर पूरे परिवार ने सुसाइड का रास्ता चुना है. हालांकि पुलिस सुसाइड और मर्डर दोनों एंगल से जांच में जुटी है
                              झारखंड में एक परिवार के 6 सदस्यों के शव मिले; 6 सुसाइड नोट में कर्ज और मौत की बात लिखी
.मरने वालों की पहचान
मरने वालों में महावीर माहेश्वरी 70 साल, उनकी पत्नी किरण माहेश्वरी 65 वर्ष, उन दोनों का बेटा नरेश अग्रवाल 40 वर्ष, उसकी पत्नी प्रीति अग्रवाल 38 वर्ष, उन दोनों के दो बेटे बेटी जिनका नाम अमन अग्रवाल 8 वर्ष व अंजलि 6 वर्ष है.
 मालूम हो कि करीब तीन सप्ताह पहले दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक ही परिवार के 11 लोग घर में फंदे पर झूलते मिले थे. अब तक की पुलिस जांच में इसे तंत्र-मंत्र से जोड़कर देखा जा रहा है. जबकि हजारीबाग की घटना में मिला सुसाइड नोट आर्थिक परेशानी के चलते खुदकुशी का लग रहा है
                                 झारखंड में एक परिवार के 6 सदस्यों के शव मिले; 6 सुसाइड नोट में कर्ज और मौत की बात लिखी
हत्या या आत्महत्या : डीआईजी पंकज कंबोज ने बताया कि सभी सुसाइड नोट में एक ही बात लिखी है, 'हम कर्ज के तले काफी दबे हुए हैं। बीमार भी हैं। पैसे नहीं लौटा पाने के कारण समाज में बदनामी भी हो रही है। इसलिए आत्महत्या कर रहे हैं।' हालांकि, पुलिस का कहना है कि इतनी ऊंचाई से गिरने के बावजूद नरेश की लाश के पास खून नहीं मिला। फंदे से लटके महावीर के पैर भी बिस्तर को छू रहे थे, ऐसे में पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं से मामले की जांच कर रही है।
नरेश डिप्रेशन में थे, इलाज चल रहा था :पुलिस के अनुसार, महावीर का यह परिवार काफी सालों से हजारीबाग में रह रहा था। यहां सीडीएम अपार्टमेंट के तीसरी मंजिल पर उनका फ्लैट है। उनके बेटे नरेश का हजारीबाग में ड्राई फ्रूट्स का कारोबार करता था। नरेश काफी डिप्रेशन में थे। उनके चचेरे भाई देवेश अग्रवाल ने बताया कि उनका रांची में इलाज भी चल रहा था। करीब दो महीने पहले पूरा परिवार तीर्थ पर भी गया था।
50 लाख रुपए मार्केट में फंसे थे :सुबह अपार्टमेंट के नीचे नरेश की लाश मिली तो लोग भागकर उनके फ्लैट में पहुंचे। दरवाजा खुला हुआ था। अंदर जाने पर पांच लोगों के शव नजर आए। देवेश ने बताया कि नरेश के करीब 50 लाख रुपए मार्केट में फंसे थे, जो वापस नहीं मिल रहे थे। लिहाजा, उन पर काफी कर्ज हो गया था।
गणित के फॉर्मूले की तरह लिखा सुसाइड नोट : सुसाइड नोट में लिखा है- बीमारी+दुकान बंद+दुकानदारों का बकाया ना देना+बदनामी+कर्ज से तनाव = मौत। वहीं, लिफाफे के ऊपर लिखा है अमन को लटका नहीं सकते थे इसलिए उसकी हत्या की।

No comments:

Post a Comment

Beach पर नहीं पी सकेंगे शराब, इस तारीख से लग जाएगा BAN

बैन के बावजूद आप बीच पर शराब पीते हैं तो वहां की पुलिस सख्ती के साथ आप पर कार्यवाही करेगी. साथ ही प्लास्टिक कूड़ा फैलाने पर 100 रु. के बद...