नई दिल्ली : सरकार की तरफ से साफ किया गया कि केंद्र की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का लाभ उठाने के लिए 'आधार' का इस्तेमाल जरूरी नहीं है. सरकार की तरफ से यह स्पष्टीकरण मीडिया में यह खबर आने के बाद आया है जब केंद्र ने एक राजपत्र अधिसूचना प्रकाशित करके अपनी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थियों के लिए आधार अनिवार्य कर दिया है.
खबरों में आधार जरूरी बताया था
मीडिया की खबरों में अधिसूचना के हवाले से कहा गया कि योजना के तहत लाभ हासिल करने के लिए पात्र व्यक्ति को आधार नंबर होने का सबूत देना होगा या आधार प्रमाणीकरण से गुजरना होगा. मंत्रालय ने स्पष्टीकरण में कहा, 'स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के लिए आधार कानून की धारा 7 के तहत जारी अधिसूचना केवल क्रियान्वयन एजेंसियों को इसके लिए सक्षम बनाती है कि वे लाभार्थी से आधार कार्ड मांगें ताकि उसकी पहचान की पुष्टि हो सके
पहचान के लिए आधार वांछनीय बताया
मंत्रालय ने कहा, 'लाभार्थियों के पहचान की सही तरीके से पुष्टि करने के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल वांछनीय है लेकिन 'अनिवार्य' नहीं है. आधार कार्ड के अभाव में लाभ से इनकार नहीं किया जाएगा.' योजना का उद्देश्य 10.74 करोड़ गरीब परिवारों को अस्पताल में भर्ती के लिए प्रतिवर्ष पांच लाख रूपये का बीमा कवर मुहैया कराना है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने कहा, 'हम सभी योग्य लाभार्थियों को, चाहे उनके पास आधार कार्ड हो या नहीं हो, योजना के तहत सेवाएं मुहैया कराएंगे.'
ये विकल्प भी मान्य
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मसौदा अधिसूचना में अपवाद संचालन तंत्र का प्रावधान है. अगर लाभार्थी के पास आधार कार्ड नहीं है तो वह वैकल्पिक पहचान के तौर पर राशन कार्ड, मतदाता पहचान-पत्र, मनरेगा कार्ड आदि दे सकता है. मंत्रालय ने कहा, 'इसके साथ ही यह क्रियान्वयन एजेंसियों को इसके लिए जवाबदेह बनाता है कि वे उन लाभार्थियों के लिए सुविधाजनक स्थान पर आधार पंजीकरण केंद्र स्थापति करें जो अभी तक आधार के लिए पंजीकृत नहीं हैं.'
मंत्रालय ने कहा, 'लाभार्थियों की पहचान के लिए आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के दिशानिर्देशों में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि लाभार्थी आधार या आधार नहीं होने पर राज्य सरकार द्वारा तय किया गया कोई भी वैध सरकारी पहचान पत्र ला सकता है
No comments:
Post a Comment