नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma
Tanna) की गिनती टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में होती है.
टेलीविजन के साथ-साथ करिश्मा बॉलीवुड फिल्मों में अपनी किस्मत आजमा चुकी
हैं. उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'संजू' 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस
कर चुकी है. 'संजू' की सक्सेस एन्जॉय कर रहीं करिश्मा इन दिनों अपने टीवी
शो 'कयामत की रात (Qayamat
Ki Raat)' में व्यस्त हैं. एक्ट्रेस ने सेट का एक वीडियो जारी किया हैं,
जिसमें करिश्मा अपने बालों से सुलझा रही हैं. इसी बीच पीछे से कोई अनजान
शख्स उनके बालों को सहलाता है. उसे देखकर करिश्मा का चिल्ला-चिल्लाकर बुरा
हाल हो जाता है. करिश्मा ने सेट का यह फनी वीडियो इंस्टाग्राम पर जारी किया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो चुका है. 19 घंटे पहले पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 11 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
वीडियो में करिश्मा सेट पर मेकअप करवाती दिख रही हैं. तभी पीछे से अचानक एक तांत्रिक आ जाता है जो एक्ट्रेस के बालों को सहलाने लगता है. जैसे ही करिश्मा पीछे मुड़कर देखती है, तो अनजान शख्स को अपने पीछे पाकर जोर-जोर से चिल्लाने लगती हैं. कयामत की रात' के अलावा करिश्मा तन्ना इन दिनों 'नागिन 3' में भी नजर आ रही हैं. बता दें, 'बिग बॉस 8' में करिश्मा तन्ना अपने एटीट्यूड और हंगामे की वजह से सुर्खियों में रही थीं, और उपेन पटेल के साथ उनकी दोस्ती ने भी काफी सुर्खियां लूटी थीं. हालांकि शो में वे फर्स्ट रनरअप रही थीं. इसके अलावा करिश्मा जरा नचके दिखा (2008), नच बलिये (2015) और झलक दिखला जा (2016) में भी नजर आ चुकी हैं. करिश्मा तन्ना 'ग्रैंड मस्ती (2013)' में भी दिखी थीं और हालिया रिलीज संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' में उन्होंने रणबीर कपूर की प्रेमिका का किरदार निभाया है.
No comments:
Post a Comment