Friday, 13 July 2018

फिल्मी अंदाज में जेल से हेलीकॉप्टर में फरार हुआ कुख्यात गैंगस्टर

फ्रांस में रविवार को फिल्मी अंदाज में जेल से फरारी का मामला सामने आया, जब पेरिस में एक समय देश का मोस्ट वांटेड अपराधी घोषित किया गया एक मशहूर चोर रिडूइने फैयद अपने तीन साथी अपराधियों के साथ जेल से हेलीकॉप्टर में बैठकर भाग गया।
मामले से जुड़े करीबी सूत्रों के अनुसार, पेरिस के दक्षिण-पश्चिम बाहरी हिस्से में रिऊ शहर की जेल से 46 वर्षीय फैयद को कई हथियारबंद आदमियों की मदद से जेल से भागने में एक मिनट से भी कम समय लगा। फैयद को फरार कराने में उपयोग किया गया हेलीकॉप्टर बाद में फ्रांस की राजधानी पेरिस के उत्तर-पश्चिम बाहरी हिस्से में खड़ा मिला। सूत्रों ने कहा कि पुलिस फैयद और अन्य अपराधियों की तलाश में पूरा पेरिस खंगाल रही है।

पहले भी जेल तोड़कर भाग चुका है फैयद

फैयद इससे पहले 2013 में भी अनोखे तरीके से जेल तोड़कर भाग चुका है, जब उसने उत्तरी फ्रांस में एक जेल से बाहर निकलने के लिए डायनामाइट की मदद से बम विस्फोट कर दिया था। लेकिन तब वह छह सप्ताह बाद ही दोबारा पकड़ लिया गया था। इससे पहले भी वह करीब एक दशक से जेल में बंद रहने के बाद पैरोल अधिकारियों को नए सिरे से जिंदगी शुरू करने का झांसा देकर भाग निकला था
अप्रैल में मिली थी 25 साल की सजा

फैयद को ट्रायल कोर्ट ने मई, 2010 में हथियारों की चोरी के मामले में मास्टरमाइंड घोषित करते हुए 25 साल कैद की सजा सुनाई थी। इस चोरी के दौरान एक पुलिसकर्मी की हत्या हो जाने के कारण इसे बेहद संगीन जुर्म माना गया था।

दो फिल्मों से प्रेरित मानता है अपनी जिंदगी

पेरिस के बाहर शरणार्थियों के बीच कठिनाइयों के बीच परवरिश पाने वाले फैयद का दावा है कि उसकी आपराधिक जिंदगी दो अमेरिकी फिल्मों ‘स्कारफेस’ और ‘हीट’ से प्रेरित है। अपनी जिंदगी पर दो किताबों का सह लेखक रह चुका फैयद कई बार फ्रांसीसी टीवी कार्यक्रमों में भी शामिल हो चुका है।

No comments:

Post a Comment

Beach पर नहीं पी सकेंगे शराब, इस तारीख से लग जाएगा BAN

बैन के बावजूद आप बीच पर शराब पीते हैं तो वहां की पुलिस सख्ती के साथ आप पर कार्यवाही करेगी. साथ ही प्लास्टिक कूड़ा फैलाने पर 100 रु. के बद...