Sunday, 15 July 2018

आधार कार्ड दिखाकर सीधे मिल जाएगा लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड

                                       अब आधार कार्ड दिखाकर सीधे मिल जाएगा लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड

भोपाल।आरटीओ में नई गाड़ी का रजिस्ट्रेशन करवाने या नया ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के बाद अब आवेदकों को डाक का महीनों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वे आरटीओ जाकर आधार कार्ड या अन्य वैध पहचान पत्र दिखाकर सीधे लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड ले सकेंगे। साथ आवेदक रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस बनवाते वक्त दिए गए दस्तावेजों की फाइल ले सकेंगे।
आरटीओ में इन दस्तावेजों की स्कैन की गई ई-फाइल रिकॉर्ड में रखी जाएगी। रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस के लिए 30 सालों से चली आ रही व्यवस्था में किए बदलावों का शासन से फाइनल नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। संभवत: सोमवार से यह व्यवस्था प्रदेश में लागू हो जाएगी।

खुद संभालनी होगी मूल फाइल
नए नियमों के तहत आवेदकों को गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के बाद उससे जुड़े सभी दस्तावेजों की मूल फाइल सशर्त दी जाएगी। परिवहन विभाग या न्यायालय या किसी अन्य प्राधिकारी विभाग द्वारा मांगे जाने पर उक्त फाइल आवेदक को ही पेश करना होगी। इसके लिए उसे एक शपथ पत्र भी देना होगा। साथ ही लाइसेंस में किसी भी तरह के संशोधन या वाहन के ट्रांसफर की स्थिति में भी फाइल को साथ लाना होगा।

No comments:

Post a Comment

Beach पर नहीं पी सकेंगे शराब, इस तारीख से लग जाएगा BAN

बैन के बावजूद आप बीच पर शराब पीते हैं तो वहां की पुलिस सख्ती के साथ आप पर कार्यवाही करेगी. साथ ही प्लास्टिक कूड़ा फैलाने पर 100 रु. के बद...