Tuesday, 17 July 2018

ऐसे जिंदा रहेंगे 'तारक मेहता' के डॉ हाथी, शो के निर्माताओं ने खोला ये बड़ा राज

फेमस टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉ हाथी का किरदार करने वाले एक्टर कवि कुमार आजाद को लेकर शो के निर्माताओं ने बड़ा बयान दिया है। बता दें कि बीते 9 जुलाई को कवि कुमार दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी।शो के निर्माताओं ने साफ कर दिया है कि डॉ हाथी के जाने के बाद ये रोल अभी भी जिंदा रहेगा। उनका कहना है कि इस रोल के लिए एक्टर की तलाश शूरू कर दी गई है। लेकिन कवि कुमार के जाने का पूरी टीम को बहुत ही दुख है।बता दें कि वेबसाइट 'स्पॉटब्वॉय' की रिपोर्ट के अनुसार, डॉ. लकड़ावाला ने बाताया है कि कवि कुमार आजाद को इस बात का डर था कि अगर उन्होंने अपना वजन कम कर लिया तो उन्हें काम नहीं मिलेगा। डॉक्टर ने कहा, 'मैंने उनसे दोबारा बैरिएट्रिक सर्जरी करने को कहा तो कवि ने कहा कि उन्हें अपना वजन बरकरार रखना होगा वरना वह पर्दे पर मोटे नहीं दिखेंगे।'डॉ. लकड़ावाला ने बताया कि आठ साल पहले शूटिंग करते वक्त वह बेहोश हो गए थे। उन्हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा था। मोटापे की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी थी। उस वक्त उनका वजन 265 किलोग्राम था। डॉक्टरों को उनकी सर्जरी करनी पड़ी। ऑपरेशन के बाद उनका वजन 140 किलोग्राम हो गया था। इसके बाद वह दोबारा काम पर लौट गए।डॉक्टर ने बताया कि उन्होंने एक्टर को दोबारा बैरिएट्रिक सर्जरी कराने की भी सलाह दी थी। मगर वह कभी लौटकर नहीं आए। डॉक्टर ने कहा, 'हमने उन्हें दोबारा सर्जरी कराने की सलाह दी जिसके बाद उनका वजन घटकर 90 किलोग्राम तक हो जाता। हमने यह भी कहा कि वह पैडिंग की मदद से स्क्रीन पर मोटे भी दिख सकते हैं, मगर वह कहते थे कि इससे उनका चेहरा मोटा नहीं दिखेगा। '

No comments:

Post a Comment

Beach पर नहीं पी सकेंगे शराब, इस तारीख से लग जाएगा BAN

बैन के बावजूद आप बीच पर शराब पीते हैं तो वहां की पुलिस सख्ती के साथ आप पर कार्यवाही करेगी. साथ ही प्लास्टिक कूड़ा फैलाने पर 100 रु. के बद...