शनिवार सुबह से ही निकाली जा रही इस भव्य यात्रा में भगवान जगन्नाथ के रथ को पीले और लाल रंग के कपड़ों से सजाया गया हैआषाढ़ मास के शुक्त पक्ष की द्वितीया तिथि की मौके पर शनिवार को ओडिशा के पुरी और गुजरात के अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की भव्य यात्रा निकाली जा रही है. इस यात्रा के लिए जगह-जगह खास इंतजाम किए गए हैं. शनिवार सुबह से ही निकाली जा रही इस भव्य यात्रा में भगवान जगन्नाथ के रथ को पीले और लाल रंग के कपड़ों से सजाया गया है. वहीं, बलभद्र जी के रथ को हरे और लाल रंग के कपड़े से सजाया गया है. लकड़ी से बने भगवान के इस रथ को भक्त और पुजारी रस्सी से खींचते हैं. गुजरात और ओड़िसा दोनों ही प्रदेशों में इस रथ यात्रा के बेहद खास मायने हैं. अहमदाबाद में सूबे के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने झाड़ू लगाकर सुबह सात बजे रथयात्रा को रवाना किया था.

अहमदाबाद में सुबह पहले भगवान जगन्नाथ को स्नान आदि कराके अभिषेक
कराया गया. पौराणिक मान्यता है कि भगवान जगन्नाथ स्वस्थ होने के बाद ही
मंदिर से रथ यात्रा के लिए रवान होने हैं. इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित
शाह ने रथयात्रा से पहले मंगला आरती में शिरकत की.
बता दें कि हिंदु धर्म में भगवान विष्णु के अवतार को ही कृष्ण यानि की
जगन्नाथ कहा गया है. जगन्नाथ का अर्थ है सारे संसार का पालनहार कहा जाता
है. अहमदाबाद में निकली इस यात्रा में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या
में श्रद्धालु पहुंचे. रथ यात्रा के दौरान भगवान जगन्नाथ की एक झलक पाने के
लिए सभी भक्त बेताब दिखे.
अहमदाबाद में निकाली जा रही भगवान जगन्नाथ की इस बार की यात्रा के लिए
प्रशासन द्वारा कई इंतजाम किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, राज्य पुलिस के
14 हजार जवानों को रथयात्रा की सुरक्षा में तैनात किया गया है. 15 किलोमीटर
इस लंबी यात्रा में किसी तरह की अनहोनी न हो सके, इसके लिए हाईडेफिनेशन
कैमेरों से नजर रखी जा रही है.
No comments:
Post a Comment