
जब से यह ख़बर आई है कि महानायक अमिताभ बच्चन और बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर ख़ान ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां’ में एक साथ नज़र आयेंगे, तभी से इस फ़िल्म को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह है। फ़िल्म में आमिर और अमिताभ बच्चन के लुक को लेकर भी बहुत बातें सामने आ रही हैं।गौरतलब है कि ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां’ के आमिर ख़ान ने अपने नाक और कान में छेद तक कराया है तो वहीं अमिताभ बच्चन भी एक अलग अवतार में दिखेंगे! लेटेस्ट अपडेट यह है कि फ़िल्म को और भव्य बनाने के लिए यशराज फ़िल्म्स ने एक कदम आगे बढ़ कर कुछ ऐसा कर दिया है जैसा इससे पहले कभी किसी और बॉलीवुड फ़िल्म में नहीं देखा गया था। कहा जा रहा है कि यशराज फ़िल्म्स की यह अब तक की सबसे बड़ी फ़िल्म है जिसमें एक्शन की भरमार होगी साथ ही साथ ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी भारतीय फ़िल्म के लिए दो विशाल जहाज़ का निर्माण किया गया है।जी हां, इस मेगा एडवेंचर फ़िल्म के लिए 2 लाख किलोग्राम वजन वाले दो बड़े जहाजों का निर्माण किया गया है। इन दो जहाजों को बनाने के लिए 1 साल से अधिक तक का समय लगा और जिसे अंतरराष्ट्रीय डिजाइनर और जहाज बनाने वाले कारीगर सहित 1000 से अधिक लोगों की मदद के साथ पूरा किया गया। इतनी मेहनत और लगन के बाद, बड़ी स्क्रीन पर इन जहाजों को एक्शन सीक्वेंस में देखना दर्शकों के लिए किसी रोमांच से कम नहीं होगा।बता दें कि ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां’ में समुद्र और जहाज फ़िल्म का एक अभिन्न हिस्सा है और वाईआरएफ और आमिर दोनों को यकीन था कि वे इस फ़िल्म के जरिये दर्शकों के सामने हिंदी सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी फ़िल्म का प्रदर्शन करेंगे। ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां’ में अमिताभ और आमिर के अलावा कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी हैं। यह फ़िल्म इस साल दिवाली के अवसर पर रिलीज़ होगी।
No comments:
Post a Comment