Sunday, 22 July 2018

यूजर्स ले पाएंगे मैसेजेस का बैकअप

                gmail के लिए इमेज परिणाम
मोबाइल खोने या खराब होने की स्थिति में आपके फोन में मौजूद महत्वपूर्ण डेटा नष्ट हो जाता है। इस स्थिति में फोन में मौजूद कॉन्टैक्ट, फोटोज और व्हाट्सऐप मैसेजेज का बैकअप होने की वजह से वे वापस मिल जाते हैं, लेकिन आपके फोन के महत्वपूर्ण मैसेजेज की रिकवरी नहीं हो पाती। यहां हम आपको ऐसे तरीके के बारे में बता रहे हैं, जिसको फॉलो करके एंड्रॉयड यूजर्स अपने मैसेजेज का गूगल अकाउंट में बैकअप ले सकते हैं और मोबाइल खोने या खराब होने की स्थिति में उसकी रिकवरी भी कर सकते हैं।

-इस काम में SMS Backup+ नाम का ऐप आपकी मदद करेगा। यह ऐप गूगल के प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।गूगल अकाउंट पर अपने मैसेजेस का बैकअप बनाने के लिए यूजर्स इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-

 या करना होगा?
 सबसे पहले आपको कम्प्यूटर पर अपने जीमेल अकाउंट में लॉग इन करना होगा

 अब राइट साइड में बने सेटिंग आइकन पर क्लिक करके सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

 सेटिंग पेज खुलने पर Forwarding and POP/IMAP पर क्लिक करें और IMAP को इनेबल कर दें

 अब अपने फोन पर प्ले स्टोर से SMS Backup+ ऐप डाउनलोड करें

 डाउनलोड होने के बाद इस ऐप को ओपन करें।


अब जीमेल अकाउंट पर बैकअप बनाने के लिए ऐप को जीमेल अकाउंट से लिंक करना होगा। इसके लिए ऐप ओपन करके कनेक्ट बटन के सामने दिए गए टॉगल बटन को ऑन कर दें।

टॉगल बटन ऑन करने पर ऐप आपसे कुछ परमिशन मांगेगा। उन्हें ध्यान से पढ़ें और संतुष्ट होने पर अलाउ कर दें।

परमिशन मिलने के बाद ऐप आपसे मोबाइल के पिछले मैसेजेस का बैकअप लेने के बारे में पूछेगा। अगर आप पहले के मैसेजेस का बैकअप चाहते हैं तो बैकअप पर क्लिक करें नहीं तो स्किप कर दें।

अब ऐप आपके मैसेजेस को रीड करने और सेंड करने की परमिशन मांगेगा। इसे अलाउ कर दें। क्योंकि इसको अलाउ किए बिना कुछ नहीं हो सकता।

मैसेज पढ़ने की परमिशन देने के बाद बैकअप स्टार्ट हो जाएगा और आपके सारे मैसेजेस का बैकअप आपके जीमेल अकाउंट में होता जाएगा।

अब ऑटोमैटिक बैकअप पर क्लिक करने पर आपके मैसेजेस का खुद ब खुद बैकअप होता जाएगा।



 










No comments:

Post a Comment

Beach पर नहीं पी सकेंगे शराब, इस तारीख से लग जाएगा BAN

बैन के बावजूद आप बीच पर शराब पीते हैं तो वहां की पुलिस सख्ती के साथ आप पर कार्यवाही करेगी. साथ ही प्लास्टिक कूड़ा फैलाने पर 100 रु. के बद...