Saturday, 14 July 2018

कपिल शर्मा भरोसा, जल्द ही करेंगे वापसी

                                कपिल शर्मा ने दिलाया भरोसा, जल्द ही करेंगे वापसी
 रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई l कॉमेडियन कपिल शर्मा भले ही लंबे समय से छोटे परदे से गायब हों लेकिन सुर्ख़ियों से नहीं जाते हैं l इन दिनों ग्रीस में अपनी मंगेतर के साथ छुट्टियां मना रहे कपिल ने अपने फैन्स के भरोसा दिलाया है कि वो जल्द ही वापसी करेंगे lवैसे कपिल की ये वापसी कब और कहां होगी, इसकी कोई जानकारी नहीं है l उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले कहा था कि वो अपनी लाइफ स्टाइल बदलने का प्रयास कर रहे हैं और जल्द ही वापसी करेंगे l ग्रीस में इन दिनों उनकी छुट्टियां चल रही हैं l पिछले दिनों जब वो एयरपोर्ट पर दिखे थे तो लोग हैरान रह गए l उनका चेहरा फूला हुआ था और आंखों के नीचे काले निशान थे l कपिल पिछले दिनों अपने झगड़ों के कारण विवादों में रहे और उसके बाद डिप्रेशन का भी शिकार हुए
 इस बीच कपिल शर्मा को लेकर निर्देशक विनोद तिवारी ने कहा है कि वो इस कॉमेडियन के जीवन पर एक फिल्म बनाना चाहते हैं l इस फिल्म से जुडी सभी तैयारियां भी विनोद तिवारी ने कर ली है l विनोद तिवारी ने बताया “फिल्म की कहानी भी बनकर तैयार हैl हालाँकि हमने अभी तक कॉमेडियन कपिल शर्मा से कोई बात तो नहीं की है लेकिन अगर इस फिल्म के लिए कपिल शर्मा स्वत: तैयार हो जाते है तो इससे बड़ी बात क्या होगी l हम तो चाहते है कि कपिल शर्मा ही उनकी भूमिका निभाएं लेकिन अगर किसी कारणवश कपिल शर्मा फिल्म में काम नहीं करना चाहते है तो हम उनकी भूमिका निभाने के लिए कृष्णा अभिषेक को ले लेंगे l इसके पीछे एक कारण यह भी है कि कृष्णा अभिषेक कपिल को बहुत अच्छे से जानते है और दोनों ने एक दूसरे के साथ काम भी किया हैl’विनोद शर्मा ने आगे कहा कि कपिल शर्मा पर फिल्म बनाने के लिए उन्होंने कई निर्माताओं से भी बात कर ली है और वह भी इस फिल्म को पर्दे पर उतारने के लिए आतुर हैं l कपिल शर्मा का जीवन वैसे बहुत उतार-चढ़ाव से भरा हुआ हैl उन्होंने पंजाब के एक छोटे से गाँव से उनका सफर शुरू कर टीवी की दुनिया में एक नया नाम बनाया हैl

No comments:

Post a Comment

Beach पर नहीं पी सकेंगे शराब, इस तारीख से लग जाएगा BAN

बैन के बावजूद आप बीच पर शराब पीते हैं तो वहां की पुलिस सख्ती के साथ आप पर कार्यवाही करेगी. साथ ही प्लास्टिक कूड़ा फैलाने पर 100 रु. के बद...