Sunday, 22 July 2018

फोन में मौज़ूद ऐप्स कर रहे हैं आपकी जासूसी!

                               ऐप्स कर रहे हैं आपकी जासूसी के लिए इमेज परिणाम
क्या आपको पता है कि आपके फोन के जरिए आपकी बातचीत को चुपके से सुना जा रहा है? क्या वाकई टारगेट विज्ञापनों के लिए आपके फोन में मौज़ूद ऐप्स 'सेंधमारी' कर रहे हैं? नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने एक साल तक अध्ययन किया और इस जानकारी की सच्चाई का पता किया। उन्होंने 17,000 से ज्यादा पॉप्युलर ऐंड्रॉयड ऐप्स के बिहेवियर का अध्यय किया ताकि यह पता लगाया जा सके कि यूजर्स की बातचीत को रिकॉर्ड करने के लिए आपके फोन के माइक्रोफोन को ऐक्सिस किया जा रहा है।

 इस अध्ययन से अच्छी और बुरी, दोनों खबरें निकलकर सामने आईं हैं। अच्छी बात है कि रिसर्चर्स के मुताबिक उन्हें इस बात का कोई सबूत नहीं मिला कि ऐप्स आपकी बातचीत की जासूसी फोन के माइक्रोफोन के जरिए कर रहे हैं। वहीं बुरी खबर है कि ऐप्स कुछ न कुछ तो कर रहे हैं और वो है कि आपके फोन की स्क्रीन को रिकॉर्ड किया जा रहा है।

रिसर्चर्स ने बताया, 'हमने देखा कि कई सारे ऐप्स स्क्रीन और कैमरे से रिकॉर्ड किए गए कॉन्टेंट को इंटरनेट पर लीक करते हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'सबसे जरूरी बात है कि, हमने पाया कि थर्ड-पार्टी लाइब्रेरी ऐप में यूजर की बातचीत का विडियो रिकॉर्ड करती हैं, इनमें यूजर की परमिशन और नोटिफिकेशन के बिना ही कई बार जरूरी बातें भी शामिल रहती हैं। इसके अलावा, कई ऐप्स यूजर्स की तस्वीरों और दूसरी मीडिया फाइल्स को बिना यूज़र को नोटिफाई किए ही इंटरनेट पर शेयर कर देते हैं।'

रिसर्चर्स का कहना है कि उन्होंने जिम्मेदारी के साथ डिवेलपर्स और गूगल की ऐंड्रॉयड प्रिवेसी टीम के साथ इस प्रिवेसी लीक्स की पुष्टि का खुलासा किया। और उन्होंने 'प्रिवेसी को लेकर चिंता जाहिर करते हुए तुरंत ऐक्शन लिया'।
याद दिला दें कि अप्रैल में फेसबुक के सीईओ मार्क ज़करबर्ग ने उन खबरों का खंडन कर दिया था जिनमें सोशल मीडिया ऐप द्वारा फोन के माइक्रोफोन के जरिए यूजर्स की जासूसी की बात सामने आई थी। ऐसी खबरें थीं कि यूजर्स की बातचीत रिकॉर्ड कर उन्हें तारगेटेड विज्ञापनों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। इसे ‘conspiracy theory’ का नाम दिया गया था।

No comments:

Post a Comment

Beach पर नहीं पी सकेंगे शराब, इस तारीख से लग जाएगा BAN

बैन के बावजूद आप बीच पर शराब पीते हैं तो वहां की पुलिस सख्ती के साथ आप पर कार्यवाही करेगी. साथ ही प्लास्टिक कूड़ा फैलाने पर 100 रु. के बद...