नई दिल्लीः थाईलैंड़ के नेशनल पार्क में स्थित थाम लुआंह नांग नोन गुफा में लापता हुए 12 फुटबाॅलर आैर उनके कोच के जिंदा मिल जाने के बावजूद भी मुश्किलें खत्म नहीं हुई हैं। अब नाैसेना के सामने चुताैती है कि आखिर खिलाड़ियों को बाहर निकाला जाए क्योंकि बाढ़ आैर तेज बारिश के कारण लगातार पानी का स्तर बढ़ रहा है। नाैसेना आैर गोताखोर की टीम खिलाड़ियों को बाहर निकालने में जुटी हुई है पर गुफा के भीतर पल-पल बढ़ता पानी सभी की धड़कनें बढ़ा रहा है।
खिलाड़ियों को सीखनी होगी तैराकी
जलस्तर को देखते हुए थाई सेना का मानना है कि बचाव अभियान में चार महीने से ज्यादा तक का समय लग सकता है। कई दिनों से गुफा में फंसे बच्चे भूख की वजह से बहुत कमजोर हो चुके हैं। उन्हें तैराकी नहीं आती है और गुफा से बाहर निकलने का रास्ता बहुत ही खतनाक है। ऐसे में बाहर निकलने के लिए उन्हें गोताखोरी और तैराकी सीखनी होगी या फिर बाढ़ का पानी उतरने का इंतजार करना होगा।
थाईलैंड की नेवी सील उन बच्चों तक चार महीने तक का राशन और मेडिकल सुविधाएं पहुंचाने की कोशिश में जुटी हुई है। इस दौरान सेना के डॉक्टर और गोताखोर उनके साथ बने रहेंगे। इस बचाव अभियान को ‘मिशन इम्पॉसिबल’ नाम दिया गया।
10 दिनों से हैं अंदर
बीते 23 जून को वाइल्ड बोअर्स सॉकर टीम के 12 युवा खिलाड़ी कोच के साथ चिआंग राय प्रांत की थाम लुआंग नांग नोन गुफा में घूमने गए थे। उसी समय भारी बारिश हुई। गुफा की छत भी गिर गई। तभी से युवा खिलाड़ी अपने कोच के साथ गुफा में फंसे हुए हैं।
आ रही हैं ये समस्याएं-
बच्चों को तैरना या गोता लगाना नहीं आता है। गैर प्रशिक्षित व्यक्ति के साथ गोता लगाने से दोनों की जान खतरे में पड़ सकती है । वहीं गुफा से बाहर निकलने का रास्ता बहुत ही छोटा है, जहां से एक बार में एक ही व्यक्ति बाहर निकल सकता है। अगर निकास द्वार पर कोई समस्या होती है, तो वापस जाना होगा, जिसमें जान तक जा सकती है। पानी के अंदर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है, जिससे आगे बढ़ना मुश्किल होगा।
खिलाड़ियों को सीखनी होगी तैराकी
जलस्तर को देखते हुए थाई सेना का मानना है कि बचाव अभियान में चार महीने से ज्यादा तक का समय लग सकता है। कई दिनों से गुफा में फंसे बच्चे भूख की वजह से बहुत कमजोर हो चुके हैं। उन्हें तैराकी नहीं आती है और गुफा से बाहर निकलने का रास्ता बहुत ही खतनाक है। ऐसे में बाहर निकलने के लिए उन्हें गोताखोरी और तैराकी सीखनी होगी या फिर बाढ़ का पानी उतरने का इंतजार करना होगा।
थाईलैंड की नेवी सील उन बच्चों तक चार महीने तक का राशन और मेडिकल सुविधाएं पहुंचाने की कोशिश में जुटी हुई है। इस दौरान सेना के डॉक्टर और गोताखोर उनके साथ बने रहेंगे। इस बचाव अभियान को ‘मिशन इम्पॉसिबल’ नाम दिया गया।
10 दिनों से हैं अंदर
बीते 23 जून को वाइल्ड बोअर्स सॉकर टीम के 12 युवा खिलाड़ी कोच के साथ चिआंग राय प्रांत की थाम लुआंग नांग नोन गुफा में घूमने गए थे। उसी समय भारी बारिश हुई। गुफा की छत भी गिर गई। तभी से युवा खिलाड़ी अपने कोच के साथ गुफा में फंसे हुए हैं।
आ रही हैं ये समस्याएं-
बच्चों को तैरना या गोता लगाना नहीं आता है। गैर प्रशिक्षित व्यक्ति के साथ गोता लगाने से दोनों की जान खतरे में पड़ सकती है । वहीं गुफा से बाहर निकलने का रास्ता बहुत ही छोटा है, जहां से एक बार में एक ही व्यक्ति बाहर निकल सकता है। अगर निकास द्वार पर कोई समस्या होती है, तो वापस जाना होगा, जिसमें जान तक जा सकती है। पानी के अंदर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है, जिससे आगे बढ़ना मुश्किल होगा।



No comments:
Post a Comment