Saturday, 14 July 2018

हवा में उड़कर किया विरोध, देखते रह गए ट्रंप

 जान खतरे में डाल, हवा में उड़कर किया विरोध, देखते रह गए ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ब्र‍िटेन के दौरे पर हैं. वहीं हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी अमेरिकी राष्ट्रपति का विरोध करने के लिए लंदन की सड़कों पर उतर आए. इसी में एक प्रदर्शनकारी ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए डोनाल्ड ट्रंप का विरोध किया. ग्रीनपीस संस्था के इस एक्ट‍िविस्ट ने पैराग्लाइड‍िंग करते हुए डोनाल्ड ट्रंप के होटल के ऊपर से उड़ान भरी. इस दौरान ट्रंप होटल से बाहर आ चुके थे. उड़ान भरने के साथ ही उसने एक बैनर भी लगा रखा था. बैनर में लिखा था कि ‘Trump well below par’ यानी 'ट्रंप का काम तारीफ के काबिल नहीं है.हालांकि इस प्रदर्शनकारी पैराग्लाइडर ने अपनी जान जोख‍िम में डालकर विरोध जताया. पैराग्लाइडर जिस समय उड़ान भर रहा था, होटल की छत से 2 स्नाइपर उसपर बंदूक से निशाना लगाए हुए थे. पैराग्लाइडर खुशकिस्मत रहा कि स्नाइपर ने उस पर गोली नहीं चलाई. ग्रीनपीस के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को प्रदर्शन से 10 मिनट पहले सूच‍ित किया जा चुका थाहालांकि पुलिस का कहना है कि यह एक अपराध था और पुलिस पायलट की तलाश कर रही है. स्कॉटलैंड के पुलिस अध‍िकारी मार्क विलियम के अनुसार वह इलाका नो फ्लाइंग जोन था और इस उल्लंघन के लिए पुलिस पायलट की तलाश कर रही है. आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप रिश्ते सुधारने के लिए प्रधानमंत्री टेरिजा मे से मिलने ब्रिटेन पहुंचे हैं. लंदन की सड़कों पर 2 लाख से ज्यादा प्रदर्शनकारियों ने विरोध जताया. लोग हाथों में तख्तियां और बेबी ट्रंप के बलून लेकर उनका मजाक उड़ा रहे हैं. लंदन में एंटी-ट्रंप की रैली निकाली गई. ट्रंप के खिलाफ लोग बेनर लेकर रैली निकाल रहे हैं, जिन पर 'ट्रंप नॉट वेलकम', 'नॉट अंडर ट्रंप आई', 'डंप ट्रंप' और 'डोनाल्ड डक ऑफ' लिखकर मजाक उड़ाया जा रहा वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ब्रिटिश टैबलॉयड को दिए गए सनसनीखेज इंटरव्यू को लेकर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरि‍जा मे से माफी मांगी है. ट्रंप ने इस इंटरव्यू में ब्रिटेन के पूर्व विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन की संभावित प्रधानमंत्री के तौर पर क्षमताओं को सराहा था. ब्रिटिश नेताओं ने ट्रंप की टिप्पणियों की निंदा की थी. ट्रंप के बयान ने ब्रेग्जिट से जुड़ी बातचीत को लेकर पहले से ही मुश्किलों से घिरी टेरि‍जा मे की परेशानी बढ़ा दी थी. माफी मांगते हुए ट्रंप ने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका और ब्रिटेन के संबंध ‘‘ विशेष होने के मामले में सबसे ऊंचे स्तर पर हैं.’’ आपको बता दें कि द सन को दिए इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप ने राजनेताओं पर आरोप लगाया है. ट्रंप ने कहा, 'मैं लंदन शहर से प्यार करता हूं. मैं काफी समय से यहां नहीं आया हूं. हालांकि जब वे आपको ऐसा एहसास कराएं कि आपका यहां स्वागत नहीं है तो मैं क्यों यहां रहूंगाआपको बता दें कि ट्रंप के खिलाफ कई मुस्लिम बहुल देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाने, अमेरिका - मेक्सिको सीमा पर बाल प्रवासियों को हिरासत में लिए जाने और यूरोपीय संघ के इस्पात और एल्मुनियम निर्यातों पर शुल्क लगाने की ट्रंप की नीतियों की ब्रिटेन में आलोचना की जाती रही है.वहीं प्रदर्शन के बावजूद ट्रंप ने हाल ही में ब्रसेल्स में कहा था, "मुझे लगता है कि यूके की जनता मुझे पसंद करती है. वे आप्रवासियों को लेकर बनाई गई नीतियों का समर्थन करते हैं." उन्होंने प्रेस को याद दिलाया था कि उनकी मां स्कॉटलैंड की रहने वाली थीं. ट्रंप जल्द ही रूस के राष्ट्रपति पुतिन से भी मुलाकात करने वाले हैं

No comments:

Post a Comment

Beach पर नहीं पी सकेंगे शराब, इस तारीख से लग जाएगा BAN

बैन के बावजूद आप बीच पर शराब पीते हैं तो वहां की पुलिस सख्ती के साथ आप पर कार्यवाही करेगी. साथ ही प्लास्टिक कूड़ा फैलाने पर 100 रु. के बद...