Saturday, 14 July 2018

भारत की आधी आबादी स्मार्टफोन के बजाए परिवार को देना चाहती है

भारत की आधी आबादी स्मार्टफोन के बजाए परिवार को देना चाहती है समय- सर्वे

ई दिल्ली(टेक डेस्क)। एक तरफ जहां आप आए दिन स्मार्टफोन की लत से होने वाले हादसे और नुकसान के बारे पढ़ते हैं, वहीं इसको लेकर एक हैरान करने वाली रिपोर्ट आई है। दरअसल एक सर्वे में इस बात का खुलासा हुआ है कि आज भी भारत की आधी आबादी स्मार्टफोन के इस्तेमाल के बदले परिवार को समय देना चाहती है।

एक अध्यन में इस बात की जानकारी दी गई है कि भारत में रहने वाले 50 फीसदी लोग परिवार और दोस्तों को समय देने के लिए मोबाइल को दिए जाने वाले समय में कटौती करना चाहते हैं।
ये है जिम्मेदार

अमेरिकन एक्सप्रेस और रीसर्च कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट की तरफ से किए गए एक सर्वे में शामिल एक तिहाई पार्टिसिपेंट(भागीदारों) ने माना कि पिछले 2 सालों में काम के दौरान उन्होंने स्मार्टफोन के इस्तेमाल को ज्यादा समय दिया। इनमें से 38 फीसदी भागीदार इसका जिम्मेदार प्रौद्योगिकी को मानते हैं।
8 देशों में हुआ सर्वे 
 अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग के भारत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज अदलखा ने बताया है कि मॉर्निंग कंसल्ट ने ‘लिव लाइफ’ शोध के लिए अमेरिकन एक्सप्रेस की ओर से आठ देशों को टारगेट किया। इन देशों में भारत, हॉन्ग कॉन्ग, जापान, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, मेक्सिको, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं।अमेरिकन एक्सप्रेस और रीसर्च कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट कंपनी ने इस साल भारत में 7 से 14 मार्च के दौरान एक ऑनलाइन सर्वेक्षण के जरिए लगभग 2 हजार लोगों से सवाल जवाब किए। इस शोध में इस बात का खुलासा हुआ है कि लोग अपने निजी जिंदगी में मोबाइल पर समय कम देना सही मानते हैं। खास बात यहां ये रही कि ऐसा मानने वालों में अधिक उम्र वालों से ज्यादा कम उम्र के लोग शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment

Beach पर नहीं पी सकेंगे शराब, इस तारीख से लग जाएगा BAN

बैन के बावजूद आप बीच पर शराब पीते हैं तो वहां की पुलिस सख्ती के साथ आप पर कार्यवाही करेगी. साथ ही प्लास्टिक कूड़ा फैलाने पर 100 रु. के बद...