Friday, 6 July 2018

सैफ और नवाज की 'सैक्रेड गेम्स'

सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक नई कहानी के साथ दर्शकों के बीच लौटे हैं. ये नेटफ्ल‍िक्स की वेब सीरीज है, जिसका नाम है सैक्रेड गेम्स. ये सीरीज शुक्रवार को रिलीज होगी. इसे थ्र‍िलर बताया जा रहा है. जानिए वे 5 कारण जिस वजह से इस सीरीज को देखा जा सकता है.

कहानी: इसी सीरीज की कहानी सरताज सिंह यानी सैफ के आसपास घूमती है. वह  मुंबई पुलिस का एक अफसर है, जो अपराधी गणेश गायतोंडे से लड़ता है. गणेश खुद को गॉड समझता है. यह देखना दिलचस्प है कि किस तरह ये अफसर एक नामी अपराधी से लड़ता है. इसकी कहानी को विक्रम चंद्र के बेस्ट सेलिंग नॉवल से एडॉप्ट किया गया, लेकिन कई बदलाव किए गए हैं.

नवाजुद्दीन: नवाज सीरीज में अंडरवर्ल्ड डॉन की भूमिका में हैं. वे पहले ही कई फिल्मों से खुद को साबित कर चुके हैं. इस बार भी उनका रोल एक खतरनाक सिरफिरे अपराधी का है. जिसे देखना दिलचस्प होगा. 

सैफ अली खान: सैफ के लिए ये सीरीज गेम चेंजर साबित हो सकती है. उनकी पिछली फिल्म सफल नहीं रही हैं. इस फिल्म में वे दमदार भूमिका में हैं. कहानी के वे मुख्य किरदार हैं.

No comments:

Post a Comment

Beach पर नहीं पी सकेंगे शराब, इस तारीख से लग जाएगा BAN

बैन के बावजूद आप बीच पर शराब पीते हैं तो वहां की पुलिस सख्ती के साथ आप पर कार्यवाही करेगी. साथ ही प्लास्टिक कूड़ा फैलाने पर 100 रु. के बद...