शिक्षाकर्मियों के लिए जनपद कार्यालय में शनिवार को लगे शिविर का जायजा लेने पहंुची जिला पंचायत सीईओ नम्रता गांधी ने यहां अनुपस्थित दो लिपिकोंे को निलंबित कर दिया। उन्होंने कर्मचारियों के अनुपस्थित रहने पर सीईओ एवं बीईओ को फटकार लगाते हुए दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
संविलियन प्रक्रिया की निगरानी के लिए उन्होंने एसडीएम को जिम्मेदारी सौंपी है। सीईओ नम्रता गांधी ने जनपद में निरीक्षण के दौरान वहां पदस्थ लिपिक सत्यप्रकाश त्रिपाठी एवं जवाहरलाल वर्मा अनुपस्थित मिले। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए दोनों को निलंबित करने का आदेश दिया। उन्होंने संविलियन के लिए शिविर आयोजित होने के बाद भी दो लिपिकों के नदारद रहने पर सीईओ संजय सिंह एवं बीईओ मिथलेश सिंह को फटकार लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया। उन्होंने संविलियन कार्य में तेजी लाने के लिए एसडीएम अतुल शेटे को प्रभारी बनाया है। इस दौरान बीस शिक्षाकर्मियों ने मुलाकात कर अपनी समस्या बताई। उनका मामला न्यायालय में होने के कारण संविलियन रोक दिया गया है। उन्होंने सीईआे से संविलियन सूची में नाम जोड़ने का आग्रह किया। निरीक्षण के दौरान सहायक कलेक्टर आकाश छिकारा, एसडीएम अतुल शेटे, तहसीलदार बिजेंद्र सारथी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment