Sunday, 8 July 2018

तीन राशि वाले लोग कभी ना पहने कछुए की अंगूठी

आजकल के लोग कौन नहीं चाहता अमीर बनना हर कोई लोग चाहता है ऐसो आराम की जिंदगी जीना उसके पास खूब ढ़ेर सारे पैसे हो ऐसो आराम की जिंदगी हो पैसे कमाने के चक्कर में इंसान क्या-क्या नहीं करता कभी-कभी तो इंसान इतनी मेहनत करता है उसका ठीक से गुजारा भी नहीं हो पाता कितने लोग तो अपने हाथों में अंगूठी पहनते हैं बाबा आप ज्योतिषी को अपना हाथ दिखाकर भविष्यवाणी पूछते हैं इन्हीं सब के विषय में चर्चा करते हुए हम आज एक अंगूठी की भविष्यवाणी के बारे में बताएंगे

आप लोगों ने देखा होगा आजकल के प्रचलन में कछुए की डिजाइन की अंगूठी निकली है जिसे हर कोई पाना चाहता है कोई शौक के लिए तो कोई भविष्यवाणी या राशि के अनुसार पहन रहा है लेकिन आज हम इन्हीं 3 राशियों के बारे में बात करेंगे जो कछुए छाप की अंगूठी बिल्कुल हीनहीं पहननी चाहिए कन्या राशि वृश्चिक राशि ऑल मीन राशि वाले जाति के लोगों को भूलकर भी कभी भी कछुए वाली अंगूठी नहीं धारण करनी चाहिए।
इंसान धनवान बनने के लिए कई प्रकार के उपाय करता है यदि उपाय ठीक प्रकार से ना हो तो अच्छा फल मिलने की वजह दुर्भाग्य के कारण बन जाता है। इसलिए इंसान अगर ज्योतिषी उपाय करना चाहता है तो सोच समझकर ही करें वास्तु शास्त्र के अनुसार फेंगशुई और कछुआ दोनों ही घर में रखना शुभ माना जाता है।

क्योंकि कछुए में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने की शक्ति होती है ज्योतिष शास्त्रों का कहना है कि पौराणिक कथाओं के अनुसार कछुआ भगवान विष्णु का अवतार रहा है और सदियों से माना भी जा रहा है इसलिए यह आपके घर में सुख शांति लेकर आता है इसकी अंगूठी धारण करने से पहले शांति और निरंतरता और समृद्धि आती है।

No comments:

Post a Comment

Beach पर नहीं पी सकेंगे शराब, इस तारीख से लग जाएगा BAN

बैन के बावजूद आप बीच पर शराब पीते हैं तो वहां की पुलिस सख्ती के साथ आप पर कार्यवाही करेगी. साथ ही प्लास्टिक कूड़ा फैलाने पर 100 रु. के बद...