रिलायन्स इंडस्ट्रीज के मालिक देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के बेटे की सगाई हीरा व्यापारी रसैल मेहता की लड़की श्लोका मेहता के साथ हो गई है। सगाई के 6 दिन बाद ही उनकी होने वाली बहु यानी कि श्लोका मेहता रिलायंस इंडस्ट्रीज की 41वीं एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में भी शामिल हो गई और इस मीटिंग में सबके आकर्षण का केंद्र भी बहु श्लोका मेहता ही रही।
इस दौरान मुकेश अंबानी का उनका पूरा परिवार एजीएम में उपस्थित था। इस हाइप्रोफाइल सगाई के साथ ही श्लोका मेहता देश की सबसे अमीर 'बहू' होने जा रही हैं. रिलायंस ने एजीएम में आकाश और उनकी बहन ईशा अंबानी ने ('JioGigaFiber') जियो गीगा फाइबर सर्विस ब्रॉडबैंड सर्विस लांच करने की घोषणा की।
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से साथ में अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी की है। श्लोका धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल पढ़ाई के बाद 2009 में आगे की पढ़ाई के लिए न्यूजर्सी के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में चली गईं थी.आकाश अंबानी रिलायंस के नए प्रोजेक्ट जियो के प्रमुख हैं। वही श्लोका मेहता भी रोज़ी ब्लू फाउंडेशन की डायरेक्ट है।
इस दौरान मुकेश अंबानी का उनका पूरा परिवार एजीएम में उपस्थित था। इस हाइप्रोफाइल सगाई के साथ ही श्लोका मेहता देश की सबसे अमीर 'बहू' होने जा रही हैं. रिलायंस ने एजीएम में आकाश और उनकी बहन ईशा अंबानी ने ('JioGigaFiber') जियो गीगा फाइबर सर्विस ब्रॉडबैंड सर्विस लांच करने की घोषणा की।




No comments:
Post a Comment