Saturday, 7 July 2018

Mukesh Ambani ki Bahu ne Sagai Ke Baad kar diya Aisa kaam

रिलायन्स इंडस्ट्रीज के मालिक देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के बेटे की सगाई हीरा व्यापारी रसैल मेहता की लड़की श्लोका मेहता के साथ हो गई है। सगाई के 6 दिन बाद ही उनकी होने वाली बहु यानी कि श्लोका मेहता रिलायंस इंडस्‍ट्रीज की 41वीं एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में भी शामिल हो गई और इस मीटिंग में सबके आकर्षण का केंद्र भी बहु श्लोका मेहता ही रही।
इस दौरान मुकेश अंबानी का उनका पूरा परिवार एजीएम में उपस्थित था। इस हाइप्रोफाइल सगाई के साथ ही श्‍लोका मेहता देश की सबसे अमीर 'बहू' होने जा रही हैं. रिलायंस ने एजीएम में आकाश और उनकी बहन ईशा अंबानी ने ('JioGigaFiber') जियो गीगा फाइबर सर्विस ब्रॉडबैंड सर्विस लांच करने की घोषणा की।

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से साथ में अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी की है। श्लोका धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल पढ़ाई के बाद 2009 में आगे की पढ़ाई के लिए न्यूजर्सी के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में चली गईं थी.आकाश अंबानी रिलायंस के नए प्रोजेक्ट जियो के प्रमुख हैं। वही श्लोका मेहता भी रोज़ी ब्लू फाउंडेशन की डायरेक्ट है।

No comments:

Post a Comment

Beach पर नहीं पी सकेंगे शराब, इस तारीख से लग जाएगा BAN

बैन के बावजूद आप बीच पर शराब पीते हैं तो वहां की पुलिस सख्ती के साथ आप पर कार्यवाही करेगी. साथ ही प्लास्टिक कूड़ा फैलाने पर 100 रु. के बद...