Tuesday, 17 July 2018

जगन्नाथ यात्रा के दौरान टीवी एक्ट्रेस से छेड़खानी

अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाली टीवी एक्ट्रेस माहिका शर्मा छेड़खानी की शिकार हुई हैं। पुरी में जगन्नाथ यात्रा के दौरान कुछ लड़कों ने उन्हें धक्का दिया, अश्लील बातें कही और थप्पड़ तक मारने की कोशिश की। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर आपबीती साझा की है।
एक्ट्रेस ने बताया कि वह रथ यात्रा में होने वाली आरती के लिए जा रही थीं। उनकी गाड़ी मंदिर से थोड़ी दूर पर ही रोक दी गई। करीब 20-25 मिनट का सफर उन्हें पैदल चलकर ही तय करना था। एक्ट्रेस ने बताया कि जब वह दोस्तों के साथ जा रही थीं, तभी कुछ लड़कों ने उनके साथ छेड़खानी की। घटना से वह इतना घबरा गईं कि बिना दर्शन किए ही लौट गईं
माहिका शर्मा ने लिखा,'मैं पुरी में रथ यात्रा की महाआरती में शामिल होने गई। वहां कुछ लोगों के झुंड ने मेरा मजाक उड़ाया, धक्का दिया और चांटा मारने तक की कोशिश की। मैं फिर भी चुप रही...कोई शिकायत नहीं की...और मैं यह करना भी नहीं चाहती।' एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मेरा विश्वास है जगन्नाथ भगवान न्याय करेंगे। वे उनके बच्चे हैं, मैं भी उनकी बेटी हूं। मैंने माफ कर दिया क्योंकि हम सब एक हैं।'

No comments:

Post a Comment

Beach पर नहीं पी सकेंगे शराब, इस तारीख से लग जाएगा BAN

बैन के बावजूद आप बीच पर शराब पीते हैं तो वहां की पुलिस सख्ती के साथ आप पर कार्यवाही करेगी. साथ ही प्लास्टिक कूड़ा फैलाने पर 100 रु. के बद...