Tuesday, 24 July 2018

Honda Navi का नया एडिशन लॉन्च

                       Honda Navi के लिए इमेज परिणाम
बाइक निर्माता कंपनी होंडा ने अपने स्कूटर नेवी 2018 का एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही होंडा ने इस स्कूटर के नए एडिशन को दो कलर वेरियंट में लॉन्च किया है जिसमें रेंजर ग्रीन, ब्राउन कलर शामिल है। 
नेवी के 2018 के नए एडिशन के लॉन्च पर होंडा के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट ए गुलेरिया ने कहा है कि कंपनी का यह मॉडल भारत के यूथ को काफी पसंद आया है। उन्होंने आगे कहा है कि नेवी ने अपने ग्राहकों को कस्टमाइजेशन का ऑपशन दिया है। 
 
अगर होंडा के नेवी स्कूटर के नए एडिशन की बात करें तो कंपनी ने इसकी एक्स शोरूम प्राइस 44,775 रुपए रखी है। इस स्कूटर के खास फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें ट्यूबलेस टायर्स, फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क के साथ हाइड्रोलिक मोनोशॉक दिए है।
बता दें कि कंपनी ने इस स्कूटर में 110 सीसी का इंजन दिया हुआ है, जो कि 8पीएस की ताकत के साथ 8.96 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। यह भी माना जा रहा है कि नेवी को टक्कर देने के लिए कोई बाइक और स्कूटर नहीं है क्योंकि यह अपने आप में सेगमेंट है।

No comments:

Post a Comment

Beach पर नहीं पी सकेंगे शराब, इस तारीख से लग जाएगा BAN

बैन के बावजूद आप बीच पर शराब पीते हैं तो वहां की पुलिस सख्ती के साथ आप पर कार्यवाही करेगी. साथ ही प्लास्टिक कूड़ा फैलाने पर 100 रु. के बद...