Saturday, 14 July 2018

पिता कोस्टगार्ड से रिटायर्ड IG चोरी के आरोप में करोड़पति शख्स गिरफ्तार

दिल्ली : पिता कोस्टगार्ड से रिटायर्ड IG, इंग्लैंड में हुई पढ़ाई, चोरी के आरोप में करोड़पति शख्स गिरफ्तार
 नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने 54 साल के एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो कहने को करोड़पति है, लेकिन करता है चोरी का. हाल ही में उसने नेशनल म्यूज़ियम से एक पाषाणकाल के पत्थर के औज़ार की रेप्लिका चोरी की थी. जानकारी के अनुसार, 24 जून को नेशनल म्यूज़ियम में ये एक शख्स बड़ी चालाकी से एक प्राचीन पत्थर के औज़ार की रेप्लिका को बड़ी चालाकी से चोरी कर लेता है, लेकिन चोरी करते हुए वो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाता है. जांच में पता चला कि ये शख्स हरियाणा के पटौदी का रहने वाला उदय रात्रा है. शुक्रवार रात उसे उसके घर से रेप्लिका के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
इस संबंध में नई दिल्ली के डीसीपी मधुर वर्मा ने बताया कि जो रेप्लिका चोरी हुई वो करीब ढाई लाख साल पुरानी है और 2014 में ही ब्रिटेन से नेशनल म्यूज़ियम आयी थी. इसका अपना ऐतिहासिक महत्व है. पुलिस के अनुसार, उदय के पिता कोस्टगार्ड से रिटायर्ड आईजी हैं और पटौदी में वो अपने पिता के साथ एक बेहद आलीशान और बड़े बंगले में रहता है. उसने 8 घर में उसने 8 खूंखार कुत्ते भी पाले हुए हैं. वो 1985 से 2005 तक इंग्लैंड में रहा है, लेकिन किसी वजह से उसे डिपोर्ट कर दिया गया था.

No comments:

Post a Comment

Beach पर नहीं पी सकेंगे शराब, इस तारीख से लग जाएगा BAN

बैन के बावजूद आप बीच पर शराब पीते हैं तो वहां की पुलिस सख्ती के साथ आप पर कार्यवाही करेगी. साथ ही प्लास्टिक कूड़ा फैलाने पर 100 रु. के बद...