अगर आप तेज इंटरनेट स्पीड के लिए iPhone लेना चाहते हैं तो सावधान हो जाएं। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि इंटरनेट डाउनलोड स्पीड के मामले में गूगल और सैमसंग के स्मार्टफोन ने एपल के iPhone 8 और iPhone X को पीछे छोड़ दिया है। इस रिपोर्ट को तैयार करने के लिए ब्लूमबर्ग ने Ookla LLC के डाटा का इस्तेमाल किया है। Ookla LLC इंटरनेट स्पीड टेस्ट आधारित डाटा इकट्ठा करने वाली एक पॉपुलर कंपनी है।
-Ookla LLC खुद कॉर्पोरेट लैब्स में इंटरनेट स्पीड टेस्ट नहीं करती। इसका डाटा यूजर्स की टेस्टिंग पर आधारित होता है। Ookla LLC स्पीट टेस्ट होस्ट करता है और दुनिया भर के यूजर्स इसके माध्यम से किसी भी कंडीशन में रियल टाइम अपने गैजेट पर इंटरनेट की स्पीड टेस्ट कर सकते हैं। यूजर्स की स्पीड का यह डाटा कंपनी के पास भी सेव होता है। Ookla LLC रोजाना लाखों की संख्या में टेस्ट होस्ट करता है। इसने अब तक कुल 20 अरब से भी ज्यादा टेस्ट होस्ट किए हैं।
तीन महीने डाटा के आधार पर निकाला रिजल्ट : ब्लूमबर्ग ने जब Ookla LLC का स्पीड टेस्ट डाटा को एनालाइज किया तो पाया कि Samsung Galaxy S9 की सभी कैरियर्स के नेटवर्क में एवरेज डाउनलोड स्पीड 38.9 Mbps है। ब्लूमबर्ग ने इस रिजल्ट पर पहुंचने के लिए Ookla LLC के पिछले तीन महीने में हुए 102,000 टेस्ट को आधार बनाया है। जबकि, Galaxy S9+ ने 169,000 फोन के सैम्पल डाटा साइज पर 38.4 Mbps की स्पीड डिलिवर की है। ब्लूमबर्ग ने 603,000 फोन के सैम्पल साइज पर iPhone X की एवरेज डाउनलोड स्पीड 29.7 Mbps पाई। जबकि, iPhone 8 और iPhone 8 Plus औसत डाउनलोड स्पीड 29.4 Mbps और 28.6 Mbps पाई गई।
वेराइजन के नेटवर्क पर दर्ज की गई सबसे तेज स्पीड : Ookla LLC के इस डाटा को एनालाइज करने से सामने आया है कि Verizon Communications Inc. के वायरलेस नेटवर्क पर iPhone X में 31.5 Mbps की सबसे तेज स्पीड दर्ज की गई। जबकि, Sprint Corp. के नेटवर्क पर iPhone X ने 25.1 Mbps की सबसे धीमी स्पीड दी। iPhone X की लगभग बराबर कीमत वाले Galaxy S9+ ने Verizon के नेटवर्क पर 38.2 Mbps और Sprint के नेटवर्क पर 34.2 Mbps की औसत स्पीड दर्ज दी। Google के Pixel 2 XL की औसत स्पीड 33.9 Mbps और Pixel 2 की औसत स्पीड 34.4 Mbps दर्ज की गई।
-Ookla LLC खुद कॉर्पोरेट लैब्स में इंटरनेट स्पीड टेस्ट नहीं करती। इसका डाटा यूजर्स की टेस्टिंग पर आधारित होता है। Ookla LLC स्पीट टेस्ट होस्ट करता है और दुनिया भर के यूजर्स इसके माध्यम से किसी भी कंडीशन में रियल टाइम अपने गैजेट पर इंटरनेट की स्पीड टेस्ट कर सकते हैं। यूजर्स की स्पीड का यह डाटा कंपनी के पास भी सेव होता है। Ookla LLC रोजाना लाखों की संख्या में टेस्ट होस्ट करता है। इसने अब तक कुल 20 अरब से भी ज्यादा टेस्ट होस्ट किए हैं।
तीन महीने डाटा के आधार पर निकाला रिजल्ट : ब्लूमबर्ग ने जब Ookla LLC का स्पीड टेस्ट डाटा को एनालाइज किया तो पाया कि Samsung Galaxy S9 की सभी कैरियर्स के नेटवर्क में एवरेज डाउनलोड स्पीड 38.9 Mbps है। ब्लूमबर्ग ने इस रिजल्ट पर पहुंचने के लिए Ookla LLC के पिछले तीन महीने में हुए 102,000 टेस्ट को आधार बनाया है। जबकि, Galaxy S9+ ने 169,000 फोन के सैम्पल डाटा साइज पर 38.4 Mbps की स्पीड डिलिवर की है। ब्लूमबर्ग ने 603,000 फोन के सैम्पल साइज पर iPhone X की एवरेज डाउनलोड स्पीड 29.7 Mbps पाई। जबकि, iPhone 8 और iPhone 8 Plus औसत डाउनलोड स्पीड 29.4 Mbps और 28.6 Mbps पाई गई।
वेराइजन के नेटवर्क पर दर्ज की गई सबसे तेज स्पीड : Ookla LLC के इस डाटा को एनालाइज करने से सामने आया है कि Verizon Communications Inc. के वायरलेस नेटवर्क पर iPhone X में 31.5 Mbps की सबसे तेज स्पीड दर्ज की गई। जबकि, Sprint Corp. के नेटवर्क पर iPhone X ने 25.1 Mbps की सबसे धीमी स्पीड दी। iPhone X की लगभग बराबर कीमत वाले Galaxy S9+ ने Verizon के नेटवर्क पर 38.2 Mbps और Sprint के नेटवर्क पर 34.2 Mbps की औसत स्पीड दर्ज दी। Google के Pixel 2 XL की औसत स्पीड 33.9 Mbps और Pixel 2 की औसत स्पीड 34.4 Mbps दर्ज की गई।

No comments:
Post a Comment