Saturday, 7 July 2018

JIO GIGA TV: फ्री 3 महीने तक देखें टीवी

जिओ ने हाल ही में एजीएम बैठक में गीगा फाइबर नेट और गीगा टीवी लांच की घोषणा की है. लेकिन जिओ ने इस पर शानदार ऑफर दिए है जिसमे 3 महीने के लिए गीगा टीवी को फ्री में देख पायेंगे. जिओ का ये ऑफर अन्य DTH प्रोवाइडर पर भारी पड़ सकता है.
जिओ गीगा फाइबर और गीगा टीवी के कनेक्शन के लिए फ्री में एक राऊटर और एक सेटटॉप बॉक्स दिया जायेगा. हालाकि इसके लिए कस्टमर्स को नये कनेक्शन पर सिक्यूरिटी के तौर पर 4500 रूपये जमा करने होंगे. जिन्हें बाद में कंपनी द्वारा रिफंड कर दिया जायेगा.

               3 महीने सब कुछ फ्री
जिओ द्वारा 90 दिन के लिए गीगा फाइबर 100एमबीपीएस की स्पीड से दिया जायेगा. प्रत्येक महीने 100जीबी डेटा दिया जायेगा. साथ ही मुफ्त में एचडी टीवी चैनल भी देख सकेंगे. बस इसके लिए 4500 रूपये सिक्यूरिटी के लिए जमा किये जायेंगे जिन्हें बाद में रिफंड कर दिया जायेगा.

No comments:

Post a Comment

Beach पर नहीं पी सकेंगे शराब, इस तारीख से लग जाएगा BAN

बैन के बावजूद आप बीच पर शराब पीते हैं तो वहां की पुलिस सख्ती के साथ आप पर कार्यवाही करेगी. साथ ही प्लास्टिक कूड़ा फैलाने पर 100 रु. के बद...