Friday, 20 July 2018

JioPhone मानसून हंगामा एक्सचेंज ऑफर आज से शुरू

                      JioPhone मानसून हंगामा एक्सचेंज ऑफर आज से शुरू, यहां मिलेगा हर सवाल का जवाब
जियोफोन मानसून हंगामा ऑफर की शुरुआत आज शाम 5 बजकर 1 मिनट से होगी। यहां से जियोफोन को मात्र 501 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस ऑफर के तहत यूजर्स अपना पुराना फीचर फोन एक्सचेंज कर जियोफोन मात्र 501 रुपये में खरीद सकते हैं। इस ऑफर के साथ कंपनी जियोफोन यूजरबेस को 25 मिलियन से 100 मिलियन तक पहुंचाना चाहती है। इसके साथ ही कंपनी ने एक्सक्लूसिवली जियोफोन यूजर्स के लिए स्पेशल रिचार्ज भी पेश किया है। यहां हम आपको इस ऑफर से जुड़ी हर छोटी-बड़ी डिटेल्स बता रहे हैं।


मानसून हंगामा एक्सचेंज ऑफर डिटेल्स:
  • मानसून हंगामा एक्सचेंज ऑफर के तहत जियोफोन को 501 रुपये में खरीदा जा सकता है।
  • यह कीमत 100 फीसद रिफंडेबल सिक्योरिटी के तौर पर ली जा रही है जिसे 3 वर्ष बाद वापस कर दिया जाएगा। ऐसे में यह फोन बिल्कुल फ्री हो जाता है।
  • 501 रुपये की कीमत में जियोफोन को खरीदने के लिए यूजर्स को अपना 2जी/3जी/4जी (नॉन-VoLTE) फोन को रिटेल स्टोर पर एक्सचेंज करना होगा।
  • पुराने फोन और उसके चार्जर का चालू हालत में होना अनिवार्य है।
  • नया जियोफोन लेते समय पुराने फोन को रिटेलर को देना अनिवार्य होगा।

जियो सिम:
  • यूजर्स को जियोफोन के साथ नई सिम भी दी जाएगी।
  • अगर यूजर्स अपने मौजूदा नंबर को रखना चाहते हैं तो वो मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) के जरिए ऐसा कर सकते हैं। MNP प्रोसेस पूरा होने के बाद यूजर्स मानसून हंगामा एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

  • यह प्लान केवल जियोफोन यूजर्स के लिए ही वैध होगा। इसके लिए यूजर्स को एक्टिवेशन के समय 594 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डाटा 6 महीने की वैधता के साथ दिया जाएगा।
  • इसके अलावा मानसून एक्सचेंज ऑफर के तहत जियोफोन यूजर्स को 6 जीबी का स्पेशल एक्सचेंज बोनस दिया जाएगा जिसकी कीमत 101 रुपये है।
  • कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि जियोफोन यूजर्स के लिए 2 प्लान्स उपलब्ध हैं पहला 49 रुपये और दूसरा 153 रुपये का। 49 रुपये का ट्रायल प्लान है जिसके तहत 1 जीबी डाटा प्रति महीने दिया जाता है। वहीं, 153 रुपये के प्लान के तहत यूजर्स को 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। दोनों ही प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगी
 क्सचेंज ऑफर के लिए मोबाइल फोन का चालू हालत में होना अनिवार्य है।

  • पिछले 3.5 साल से बिकने वाले मोबाइल (1 जनवरी 2015 के बाद) को एक्सचेंज कराया जा सकता है।
  • कोई भी 2जी/3जी/4जी (नॉन-VoLTE) डिवाइस को एक्सचेंज किया जा सकता है।
  • जियोफोन या कोई भी सीडीएमए डिवाइस या किसी ऑपरेटर की लॉक्ड डिवाइस को एक्सचेंज नहीं किया जाएगा।
  •  
  • बैटरी और चार्जर के अलावा एक्सचेंज के लिए फोन की कोई भी एक्सेसरीज नहीं चाहिए।


पुराने फोन को एक्सचेंज कराने के लिए क्या चाहिए?
  • पुराना फोन चालू हालत में होना चाहिए
  • पुराने फोन की बैटरी और चार्जर
  • आधार नंबर
  • MNP के मामले में आपको अपना नया MNP जियो नंबर लाना होगा।
 जियोफोन में 15 अगस्त से दुनिया की सबसे लोकप्रिय एप्स फेसबुक, व्हाट्सएप, यूट्यूब और गूगल मैप्स का एक्सेस दिया जाएगा। साथ ही जियो की एप्स JioTV, JioCinema, JioMusic, JioChat का भी एक्सेस मिलेगा।

No comments:

Post a Comment

Beach पर नहीं पी सकेंगे शराब, इस तारीख से लग जाएगा BAN

बैन के बावजूद आप बीच पर शराब पीते हैं तो वहां की पुलिस सख्ती के साथ आप पर कार्यवाही करेगी. साथ ही प्लास्टिक कूड़ा फैलाने पर 100 रु. के बद...