मुंबई : बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे इन दिनों न्यूयॉर्क मे कैंसर का इलाज करवा रही हैं। कुछ दिन पहले पता चली इस दुख भरी खबर के बाद वो तुरन्त न्यूयॉर्क चली गई थी। अपने कैंसर होने की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए लोगों को दी थी। सोनाली ने कहा था कि 'जब आप जिंदगी से ज्यादा उम्मीदें रखते हैं तो तब वो एक जोर का झटका देती है। हाल ही में मुझे पता चला कि मुझे हाई ग्रेड कैंसर है।
बता दें कि, इन दिनों सोनाली की एक ओर नई फोटो सामने आई है। इसमें वो अपने बेटे के साथ नजर आ रही हैं। सोनाली ने खुद इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि '12 साल 11 महीने और 8 दिन पहले जब ये पैदा हुआ तभी से मेरे दिल का टुकड़ा बन गया। मैंने और गोल्डी ने उसकी हर खुशी का ख्याल रखा । लेकिन अब उसे सबसे बड़ी खबर देने का वक्त आया तो हम सब डर गए। लगा उसे कैसे बताएंगे लेकिन मैं उससे कुछ भी छिपाना नहीं चाहती थी।'
आगे लिखते हुए सोनाली ने कहा कि, 'हमने उसे बताया और उसने बड़ी ही समझदारी से हैंडल किया। यहां तक कि मुझे भी संभाला। अब मैं रणवीर के साथ समय बिता रही हूं क्योंकि उसके समर वैकेशन चल रहे हैं। वो मुझे उन सारी चीजों की याद दिलाता है जिसकी मुझे जरूरत है। उसकी पागलपंती मुझे ठीक होने में मदद कर रही है।' बता कि सोनाली की इन बातों से पढ़ने वालो का दिल भर आया। सब लोग दुआ कर रहें हैं कि सोनाली जल्द से जल्द ठीक हो कर घर आ जाए।
जानकारी के मुताबिक पता चला है कि सोनाली का कैंसर आखिरी स्टेज पर पहुंच चुका है लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि उनके बचने की अभी पूरी उम्मीद है। बता दें कि, सोनाली ने कुछ दिन पहले अपने नए हेयर स्टाइल के साथ अपनी फोटो शेयर की थी। इस फोटो मे वो बहुत खूबसूरत लग रही थी। अपनी इस फोटो को उन्होंने शेयर करते हुए लिखा था कि 'जब तक इंसान के सामने मुश्किलें ना आएं तब तक उसे अपनी शक्ति का अंदाजा ही नहीं लगता। पिछले कुछ दिनों में मुझे बहुत सारे लोगों का प्यार मिला है। ये लोग मुझे एहसास करवाते हैं कि मैं अकेली नहीं हूं’।

 
 
No comments:
Post a Comment