
Saudi Arabia: सऊदी अरब के RIYADH के पास में ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. एक महिला ने स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान सिंगर को गले लगाया तो उसके गिरफ्तार कर लिया गया. शुक्रवार को सिंगर माजिद ल मोहनदिस सऊदी अरब के तैफ में एक फेस्टिवल में परफॉर्मेंस दे रहे थे. उसी वक्त महिला स्टेज पर दौड़ते हुए आई और माजिद को गले लगा लिया. सेक्यूरिटी ने महिला को अलग किया और बाहर कर दिया.
बता दें, सऊदी अरब में महिलाओं को पुरुषों के साथ बैठने की अनुमति नहीं है. ऐसे में महिला ने स्टेज पर चढ़कर सिंगर को गले लगा लिया. जिसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद ये वीडियो वायरल हो गया मक्का पुलिस के स्पोकपर्सन ने कहा- हमने महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. आपराधिक उत्पीड़न के तहत उसको दो साल की जेल हो सकती है. घटना के बाद अब उस पर केस चलाया जाएगा. गले लगाने के बाद महिला को स्टेज से दूर कर दिया गया और माजिद ने फिर परफॉर्मेंस शुरू कर दी थी. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद माजिद का अब तक कोई रिएक्शन नहीं आया है. माजिद को प्रिंस ऑफ अरब सिंगिंग भी कहा जाता है. वैसे माजिद ईराक के हैं, लेकिन उनके पास सऊदी अरब की भी नागरिकता है.
 
 
No comments:
Post a Comment