
अगर विद्यार्थियों को आईआईटी में प्रवेश न मिल सके तो यह नहीं कि वह किसी अन्य उच्चकोटि के शिक्षण संस्थान से अपना इंजीनयरिंग कॅरियर शुरू नहीं कर सकते। इस संदर्भ में देश में विशिष्ट संस्थान हैं जो इंजीनियरिंग डिग्री पाने के लिए किसी भी तरह से आईआईटी से कम नहीं हैं- जैसे कि, एलपीयू जो कि भारतीय शिक्षा क्षेत्र में एक अलग व विशेष ढंग से उभरकर सामने आया श्रेष्ठ संस्थान है। आइए जानते हैं कि एलपीयू कैसे है एक सही पसंद, न केवल इंजीनियरिंग के लिए अपितु अन्य प्रोग्रामों के लिए भी।
प्लेसमेंट-
एलपीयू की सबसे बड़ी ताकत है प्लेसमेंट्स। एलपीयू ने पिछले तीन वर्षों से उत्तर भारत में सबसे अधिक प्लेसमेंट्स का रिकॉर्ड स्थापित किया है। गूगल, एमेजॉन जैसी सभी बड़ी कंपनियों में एलपीयू के विद्यार्थी उच्च पदवियों पर कार्यरत हैं। अकेले कॉगनीजैंट जैसी कंपनी, जो कि विश्व की तीसरे नंबर की आईटी कंपनी है, ने ही एलपीयू से 1900 विद्यार्थियों को नियुक्त किया। विश्व के हर कोने में एलपीयू के विद्यार्थी अच्छी-अच्छी कंपनियों में नियुक्त हुए हैं। टॉप कंपनियों जैसे कि एमेजॉन, हिंदुस्तान लीवर, कैपजैमिनी, एचपी जैसी 80 और कंपनियां हैं जो आईआईटी से रिक्रूट करने के साथ-साथ एलपीयू से भी रिक्रूट करती हैं।
(LPU में स्कॉलरशिप के साथ एडमिशन की आखिरी तारीख 31 जुलाई है।)
No comments:
Post a Comment