Thursday, 19 July 2018

Nokia 3.1 भारत में लॉन्च, यूजर्स को मिलेगा दो साल तक एंड्रॉयड का रेगुलर अपडेट

                                 ढेरों ऑफर्स के साथ Nokia 3.1 भारत में लॉन्च, यूजर्स को मिलेगा दो साल तक एंड्रॉयड का रेगुलर अपडेट
गैजेट डेस्क.एचएमडी ग्लोबल ने भारत में Nokia 3.1 लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 13 मेगपिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और यह एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर रन करता है। इस फोन में मीडियाटेक का 1.5GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर लगा हुआ है। यह फोन 2GB रैम और 16GB इंटरनल मेमोरी के साथ आ रहा है। माइक्रो एसडी की मदद से इसकी मेमोरी को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
-नोकिया 8 Sirocco, नोकिया 7 Plus और नोकिया 6.1 की तरह ही यह फोन भी गूगल के एंड्ऱॉयड वन कार्यक्रम का हिस्सा है। एंड्रॉयड वन कार्यक्रम का हिस्सा होने के कारण 3 साल तक इसे हर महीने गूगल का सिक्योरिटी पैचअप और 2 साल तक ओएस अपडेट मिलता रहेगा।
तीन कलर वेरियंट में होगा उपलब्ध : ड्युअल सिम वाला नोकिया 3.1 तीन कलर वेरियंट में उपलब्ध होगा। 10,499 रुपए वाला यह फोन 21 जुलाई से रिटेल शॉप पर अवेलबल होगा। इसके अलावा इसे नोकिया की साइट और पेटीएम मॉल से भी खरीदा जा सकता है। रिटेल स्टोर से इस स्मार्टफोन को खरीदते समय ग्राहक अगर पेटीएम मॉल क्यूआर कोड स्कैन करके भुगतान करते हैं तो उन्हें पेटीएम से रीचार्ज व बिल भुगतान के लिए 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा ग्राहकों को 250 रुपए के दो सिनेमा वाउचर भी दिए जाएंगे जिनका इस्तेमाल पेटीएम पर सिनेमा टिकट खरीदते वक्त किया जा सकता है। यह कम से कम दो टिकट बुकिंग पर वैलिड होगा।

दिए जा रहे हैं कई ऑफर्स : ग्राहक खरीदारी के वक्त अगर आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 5 फीसदी कैशबैक भी मिलेगा। Nokia 3.1 को खरीदने वाले वोडाफोन या आइडिया ग्राहक 149 रुपए में 28 दिनों तक हर दिन 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर दिन 100 एसएमएस मुफ्त पाएंगे। इसके अलावा 2G या 3G फोन से Nokia 3.1 फोन पर अपग्रेड करने वाले ग्राहकों को 28 दिन तक रोज 1GB डेटा दिया जाएगा। यूजर्स अगर 595 रुपए का रीचार्ज करते हैं तो उन्हें 6 महीने के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हर दिन 100 एसएमएस और 18GB डेटा मिलेगा।

स्पेसिफिकेशन्स
फीचर्सनोकिया 3.1
डिस्प्ले5.20 इंच एचडी डिस्प्ले
रिजॉल्यूशन720x1440 पिक्सल
प्रोसेसर1.5GHz MediaTek MT6750N
रैम2GB
इंटरनल स्टोरेज16GB
रियर कैमरा13 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा8 मेगापिक्सल
बैटरी2990 mAh
वजन138.3 ग्राम
सिमड्युअल
कनेक्टिविटीWi-Fi, ब्लूटूथ 4.2, 4G LTE, माइक्रो USB 2.0

No comments:

Post a Comment

Beach पर नहीं पी सकेंगे शराब, इस तारीख से लग जाएगा BAN

बैन के बावजूद आप बीच पर शराब पीते हैं तो वहां की पुलिस सख्ती के साथ आप पर कार्यवाही करेगी. साथ ही प्लास्टिक कूड़ा फैलाने पर 100 रु. के बद...