Saturday, 14 July 2018

राष्ट्रगान बजते वक्त भावुक हुईं हिमा दास, PM मोदी ने ट्वीट कर कहा- सभी देखें यह पल



राष्ट्रगान बजते वक्त भावुक हुईं हिमा दास, PM मोदी ने ट्वीट कर कहा- सभी देखें यह पल
फिनलैंड से टेलीफोन पर News18 से बात करते हुए हिमा ने कहा, 'मैं भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने से बहुत खुश हूं. मैं अपने कोच और माता-पिता को धन्यवाद देना चाहती हूं. मेरी जीत के पीछे उनकी शक्ति है.
 विश्व चैंपियनशिप में किसी भी ट्रैक पर देश का पहला स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनकर असम की 18 वर्षीय हिमा दास ने गुरुवार को इतिहास बनाया. नौगांव जिले के धिंग गांव के एक किसान की बेटी हिमा दास ने आईएएएफ वर्ल्ड अंडर -20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में जीत हासिल की.

हिमा दास ने गुरुवार को महिला 400 मीटर फाइनल में खिताब के साथ आईएएएफ विश्व अंडर 20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी. खिताब की प्रबल दावेदार 18 साल की हिमा दास ने 51.46 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता.

वह भाला फेंक के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा की सूची में शामिल हो गई, जिन्होंने 2016 में पिछली प्रतियोगिता में विश्व रिकॉर्ड प्रयास के साथ स्वर्ण पदक जीता था. वह हालांकि इस प्रतियोगिता के इतिहास में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली ट्रैक खिलाड़ी हैं.

इन सबके बीच हिमा का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
  इसमें जब उनको स्वर्ण पदक दिए जाने के बाद राष्ट्रधुन बजाई गई तो हिमा के आंख से आंसू बह रहे थे. इस पर तमाम लोगों ने ट्वीट किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा है, हिमा दास की जीत में ना भुलाए जाने वाले लमहे. जीतने के तुरंत बाद उसे तिरंगा ढूंढ़ते हुए देखा और राष्ट्रगान गाते समय उनका भावुक हो जाने ने मुझ पर गहरा असर किया.'

No comments:

Post a Comment

Beach पर नहीं पी सकेंगे शराब, इस तारीख से लग जाएगा BAN

बैन के बावजूद आप बीच पर शराब पीते हैं तो वहां की पुलिस सख्ती के साथ आप पर कार्यवाही करेगी. साथ ही प्लास्टिक कूड़ा फैलाने पर 100 रु. के बद...