
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। भारत में रेनो को सबसे बड़ी कामयाबी डस्टर के लॉन्च के बाद मिली थी, उसके बाद रही सही कमी छोटी कार क्विड ने पूरी कर दी। हैचबैक कार सेगमेंट में क्विड एक कामयाब कार बन चुकी है, कार को आये अभी काफी टाइम हो चुका है लिहाजा अब सभी को इसके फेसलिफ्ट मॉडल का मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रेनो नई क्विड पर काम कर रही है। क्विड का फेसलिफ्ट वर्जन जल्द ही भारत में लाया जा सकता है। आपको बता कि क्विड रेनो की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है। नए मॉडल को मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा फ्रेश बनाया जायेगा। इसके फ्रंट लुक, हेड लैम्प्स और टेल लैम्प्स को भी अपग्रेड किया जाएगा। सोर्स के मुताबिक इसके साल 2019 में लॉन्च किया जा सकता है।इंतजार है।
 क्विड की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 2.65 लाख रुपये से लेकर 4.31 लाख 
रुपये तक जाती है। ये सभी कीमतें इसके 800cc और 1.0L इंजन की हैं। क्विड 
में 800cc का पेट्रोल इंजन लगा है जो 54PS की पॉवर और 72NM का टार्क देता 
है देता है। जबकि इसका 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन जो 68PS की पॉवर और 91NM का 
टार्क जनरेट करता है। वही क्विड एक लीटर में 25km की माइलेज दे देती है
क्विड की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 2.65 लाख रुपये से लेकर 4.31 लाख 
रुपये तक जाती है। ये सभी कीमतें इसके 800cc और 1.0L इंजन की हैं। क्विड 
में 800cc का पेट्रोल इंजन लगा है जो 54PS की पॉवर और 72NM का टार्क देता 
है देता है। जबकि इसका 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन जो 68PS की पॉवर और 91NM का 
टार्क जनरेट करता है। वही क्विड एक लीटर में 25km की माइलेज दे देती है।इनसे होगा मुकाबला: भारत में क्विड का असली मुकाबला मारुति ऑल्टो, K10, टाटा टियागो और डैटसन रेडी-गो से होगा। अब देखो होगा नई क्विड में और क्या-क्या बदलाव होंगे।
 
 
No comments:
Post a Comment