Wednesday, 25 July 2018

Royal Enfield Pegasus launch in India today


रॉयल एनफील्ड की नई बाइक Classic 500 Pegasus के लिमिटेड एडिशन की बुकिंग 25 जुलाई को शाम 4 बजे से शुरू होने जा रही है। कंपनी दुनिया भर में इस बाइक के सिर्फ 1000 यूनिट्स ही बेचेगी। जबकि भारत में इस बाइक के सिर्फ 250 यूनिट्स बेचे जाएंगे।  Royal Enfield ने ब्रि‍टि‍श पाराट्रूपर्स द्वारा इस्‍तेमाल कि‍ए जाने वाले वर्ल्‍ड वार-2 मॉडल से प्रभावि‍त होकर लि‍मि‍टेड एडि‍शन Classic 500 Pegasus मॉडल को जून में लॉन्‍च कि‍या था। वर्ल्‍ड वार-2 में यूज होने वाली मोटरसाइकि‍ल को Flying Flea कहा जाता था। रॉयल एनफील्‍ड के इस नए लि‍मि‍टेड एडि‍शन मॉडल को क्‍लासि‍क 500 Pegasus नाम दि‍या गया है। कंपनी ने 10 जुलाई को इसकी ऑनलाइन सेल शुरू की थी लेकि‍न वेबसाइट क्रैश होने की वजह से सेल शुरू नहीं हो पाई। अब कंपनी दोबारा से इसकी सेल शुरू कर रही है। इस बाइक को https://royalenfield.com/pegasus पर 25 जुलाई 2018 के दि‍न शाम 4 बजे से बेचा जाएगा। 

कैसे बुक कर सकते हैं यह बाइक
- बाइक की बुकिंग 25 जुलाई को शाम 4 बजे से शुरू होगी।
- बाइक को बुक करने के लिए रॉयल एनफील्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- बुकिंग से पहले कस्टमर बाइक की ऑनरोड कीमत को देख लें क्योंकि बाइक की कीमत हर शहर में अलग-अलग होगी।
- बुकिंग के लिए कस्टमर को 25000 रुपए की नॉन रिफंडेबल फीस जमा करनी होगी। जबकि बाकी का अमाउंट बाइक की डिलेवरी लेते समय देना होगा।
- बाइक पर 2 साल या 30 हजार किलोमीटर(जो भी पहले ) को वारंटी दी जाएगी।


1000 में से सिर्फ 250 यूनिट्स ही भारत में बेची जाएगी
- रॉयल एनफील्ड का क्लासिक 500 पिगासस एडिशन कंपनी के लिए बेहद खास है।
- कंपनी दुनिया भर में इस बाइक के 1000 यूनिट्स ही बेचेगी। जबकि भारत में इस बाइक के सिर्फ 250 यूनिट्स ही बेचे जाएंगे।
- 500 सीसी की इस बाइक को कंपनी ने वर्ल्ड वॉर-2 में यूज की गई बाइकों से इंस्पायर्ड होकर डिजाइन किया गया है।

कितनी होगी कीमत
- रॉयल एनफील्ड Classic 500 Pegasus Edition की कीमत महाराष्ट्र 2.49 लाख रुपए है जबकि दिल्ली में इस बाइक की कीमत 2.40 लाख रुपए है।
- इस बाइक मई 2018 में सबसे पहले UK में पेश किया गया था। भारत में इस बाइक को जून 2018 में लॉन्च किया गया था। इस बाइक का लिमिटेड एडिशन मॉडल कंपनी के लिए बेहद खास है।

यह है इस बाइक के स्पेसिफिकेशन
- इस बाइक में 499 सीसी का सिंगल सिलेंडल इंजन लगा हुआ है।
- इंजन 5250 rpm पर 27.2 Bhp का पावर जनरेट करता है।
- इसके साथ ही बाइक 4000 rpm पर 41.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
- बाइक में 5 स्पीट गियर ट्रांसमिशन दिया गया है।
- इसमें 13.50 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
- इस बाइक का माइलेज 25-30 kmpl है।
- बाइक की टॉप स्पीड 130 kmph है। बाइक 0-60 kmph का स्पीड सिर्फ 3.90 सेकेंड में पकड़ लेती है।
- बाइक की कीमत 2.40 लाख रुपए(दिल्ली एक्स शोरूम) है।

No comments:

Post a Comment

Beach पर नहीं पी सकेंगे शराब, इस तारीख से लग जाएगा BAN

बैन के बावजूद आप बीच पर शराब पीते हैं तो वहां की पुलिस सख्ती के साथ आप पर कार्यवाही करेगी. साथ ही प्लास्टिक कूड़ा फैलाने पर 100 रु. के बद...