Sunday, 22 July 2018

यूट्यूब पर वीडियो देखकर खेलना सीखा और दो साल के भीतर ही 14 मेडल जीत लिए

                  एथलीट श्वेता शर्मा के लिए इमेज परिणाम
अभी 12वीं की पढ़ाई कर रही हैं, ताकि बच्चों को पढ़ा सकें
 श्वेता शर्मा कहती हैं, "खेलों में आने का कारण यह था कि इसमें ना सिर्फ स्कॉलरशिप मिलती है, बल्कि इनामी राशि भी मिलती है। सरकार भी अलग-अलग स्तर पर तैयारी में मदद करती है।" श्वेता ओपन टूर्नामेंट में भी खेलती हैं, जिससे कैश प्राइज जीत सकें। इतना ही नहीं, वे अभी 12वीं की पढ़ाई भी कर रही हैं। कहती हैं कि बच्चों को पढ़ाने के लिए आपको भी पढ़ा लिखा होना जरूरी है।

 32 साल की पैरा एथलीट श्वेता शर्मा की कमर के नीचे का हिस्सा बेजान है। वह चल-फिर नहीं सकतीं। उन्होंने तीन साल पहले तक कभी खेलने की कोशिश भी नहीं की थी, लेकिन अब उनके नाम नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर 14 मेडल हैं। वे अब एशियन पैरा गेम्स की तैयारी कर रही हैं। ये खेल 8 अक्टूबर से इंडोनेशिया के जकार्ता में होंगे। दिल्ली की श्वेता की जिंदगी 2015 तक ठीक ढंग से आगे बढ़ रही थी। इसी बीच 2016 में पति की नौकरी छूट गई। घर का खर्च चलना मुश्किल हो गया। दो बच्चों की मां श्वेता ने तब नौकरी करने की सोची। उन्हें पैरालिंपियन दीपा मलिक के बारे में पता चला। वे दीपा से मिलीं और उनसे प्रेरित होकर खेलने का फैसला लिया। अब मुश्किल यह थी कि उन्हें स्टेडियम लेकर कौन जाए। इस कारण उन्होंने यूट्यूब पर ही खेल के बारे में जाना। फिर 2016 से पास के मैदान पर प्रैक्टिस करने लगीं। 2017 में शॉटपुट में गोल्ड जीता। इसके बाद नेशनल पैरा गेम्स आैर एशियन ट्रायल में एक-एक गोल्ड और एक-एक ब्रॉन्ज मेडल जीत लिए

No comments:

Post a Comment

Beach पर नहीं पी सकेंगे शराब, इस तारीख से लग जाएगा BAN

बैन के बावजूद आप बीच पर शराब पीते हैं तो वहां की पुलिस सख्ती के साथ आप पर कार्यवाही करेगी. साथ ही प्लास्टिक कूड़ा फैलाने पर 100 रु. के बद...