
फेसबुक नहीं है इकलौती कंपनी : शुक्रवार को जारी की गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि PointView Tech LLC के नाम से फेसबुक ने यूएस फेडरल कम्युनिकेशंस कमिशन (FCC) के पास एक एप्लीकेशन दिया था। इसमें कहा गया है कि यह ब्रॉडबैंड प्रोजेक्ट दुनिया भर में इंटरनेट सेवाओं से दूर रहने वाले इलाके के लोगों को ब्रॉडबैंड से जोड़ने के लिए डिजाइन किया गया है।
-पृथ्वी की निचली कक्षा में सैटेलाइट स्थापित करके इंटरनेट को सुदूर क्षेत्रों में पहुंचाने के लिए काम करने वाली फेसबुक इकलौती कंपनी नहीं हैं। एलन मस्क की कंपनी SpaceX और सॉफ्टबैंक की सहायक कंपनी OneWeb भी इस दिशा में काम कर रही हैंदुनिया भर में इंटरनेट कनेक्टिविटी से दूर रहने वाले लाखों लोगों को इंटरनेट सुविधा देने के लिए फेसबुक खुद का सैटेलाइट लॉन्च करने जा रहा है। WIRED की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फेसबुक 2019 की शुरुआत में सैटेलाइट लॉन्च कर सकता है। इस सैटेलाइट को 'एथेना' नाम दिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फेसबुक ने भी एथेना प्रोजेक्ट के बारे में अपनी कंफर्मेशन दे दी है।
फेसबुक पहले भी शुरू कर चुकी है दो प्रोजेक्ट : दुनिया भर के अरबों लोगों को इंटरनेट से जोड़ने का सपना देखने वाली फेसबुक इसके पहले भी इस क्षेत्र में काम कर चुकी है। फेसबुक ने 2014 में Aquila प्रोजेक्ट और 2017 में Tether-tenna नाम का प्रोजेक्ट शुरू किया था। फेसबुक ने फिलहाल इन दोनों प्रोजेक्ट्स को बन्द कर दिया है। अब फेसबुक का सारा ध्यान इस नए प्रोजेक्ट पर होगा।
No comments:
Post a Comment