Saturday, 21 July 2018

फोन में मौजूद डुप्लीकेट कॉन्टेक्ट्स मिनटों में होंगे डिलीट

                    phone contact के लिए इमेज परिणाम
डुप्लीकेट कॉन्टैक्ट्स होने से कॉन्टैक्ट लिस्ट अव्यवस्थित हो जाती है और कॉन्टैक्ट को खोजना मुश्किल हो जाता है।
 कई बार एंड्रॉयड फोन में कॉन्टैक्ट सेव करते समय गलती से या किसी अन्य कारण से आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में एक ही नाम दो या दो से अधिक बार दिखाई देता है। इससे आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट अव्यवस्थित हो जाती है और कॉन्टैक्ट खोजना मुश्किल हो जाता है। ऐसे स्थिति में हम हर नम्बर को एक-एक करके डिलीट कर सकते हैं, लेकिन ऐसा करने में बहुत समय बरबाद हो जाता है। इसलिए हम यहां पर आपको ऐसी ट्रिक्स बता रहे हैं, जिनको स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके आप मिनटों में अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट से डुप्लीकेट कॉन्टैक्ट को हटा सकते हैं

पहला तरीका : गूगल कॉन्टैक्ट्स ऐप के माध्यम से
यह तरीका गूगल के ऑफिशियल कॉन्टैक्ट ऐप पर काम करेगा। एंड्रॉयड फोन में गूगल का कॉन्टैक्ट ऐप पहले से ही रहता है। अगर फोन में यह ऐप नहीं है तो गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। गूगल कॉन्टैक्ट ऐप अभी सिर्फ एंड्रॉयड लॉलीपॉप या उससे ऊपर के ही वर्जन के लिए अवेलबल है। इस ऐप के माध्यम से डुप्लीकेट कॉन्टैक्ट बड़ी आसानी से डिलीट हो जाएंगे। इसके लिए आपके फोन में इंटरनेट कनेक्ट होना जरुरी है, क्योंकि ये सारे कॉन्टैक्ट आपके गूगल अकाउंट में सेव होते हैं।


ये है स्टेप बाय स्टेप तरीका :
स्टेप्सतरीका

1.सबसे पहले गूगल का कॉन्टैक्ट ऐप ओपन करें। अगर आपके फोन में गूगल कॉन्टैक्ट ऐप नहीं है तो इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
2.अगर आपका गूगल अकाउंट सिंक नहीं है तो ऐड अकाउंट पर जाकर    अकाउंट सिंक कर लें।

3.सिंक करने के बाद आपके सारे कॉन्टैक्ट दिखाई देने लगेंगे। अब ऐप के लेफ्ट साइड में सबसे ऊपर दिए गए तीन लाइन वाले मेनू ऑप्शन पर टैप करें।

4.टैप करते ही मेनू दिखाई देगा। उसमें ऊपर से तीसरे नम्बर पर सजेशन्स (Suggestions) का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।

5.उस पर क्लिक करते ही सबसे ऊपर Merge duplicates का ऑप्शन सामने दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।

6.जैसे ही आप Merge duplicates ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, वैसे ही आपके फोन में मौजूद सभी डुप्लीकेट कॉन्टैक्ट की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी।

7.अब आपके सामने दो ऑप्शन होंगे। अगर आप एक-एक कॉन्टैक्ट को मर्ज करना चाहते हैं तो कॉन्टैक्ट के नीचे दिए गए मर्ज बटन पर टैप करते जाएं। 8.अगर किसी कॉन्टैक्ट को मर्ज नहीं करना चाहते हैं तो उसे डिस्मिस कर दें। 9.लेकिन अगर आप अपने फोन के सारे डुप्लीकेट कॉन्टैक्ट्स को मर्ज करना चाहते हैं तो सबसे ऊपर राइट साइड में दिए गए 'Merge All' पर क्लिक कर दें। इसके बाद डुप्लीकेट कॉन्टैक्ट मर्ज हो जाएगा

दूसरा तरीका: कम्यूटर पर गूगल अकाउंट में लॉग इन करके
अगर आपके मोबाइल का एंड्रॉयड वर्जन लॉलीपॉप से नीचे का है तो आप उसमें गूगल का कॉन्टैक्ट ऐप इंस्टाल नहीं कर पाएंगे। ऐसी स्थिति में आपके लिए ये तरीका कारगर साबित होगा। नीचे बताए गए 5 स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से सारे डुप्लीकेट कॉन्टैक्ट डिलीट कर पाएंगे।


सबसे पहले ब्राउजर में जाएं और गूगल कॉन्टैक्ट के लिए सर्च करें।
स्टेप 2गूगल कॉन्टैक्ट का पेज खुलने पर गूगल आपसे साइन इन करने के लिए कहेगा।
स्टेप 3अब अपनी जीमेल आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करिए।
स्टेप 4लॉग इन करने के बाद गूगल कॉन्टैक्ट ओपन हो जाएगा, जिसमें आपके सारे कॉन्टैक्ट दिखाई देंगे। पेज में लेफ्ट साइड ऊपर से तीसरे नम्बर पर डुप्लीकेट्स का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
स्टेप 5अब नया पेज खुलेगा, जिसमें आपके सभी डुप्लीकेट कॉन्टैक्ट्स होंगे। अब उनको या तो एक-एक करके या फिर 'Merge All' पर क्लिक करके एक साथ सबको मर्ज कर दीजिए।

No comments:

Post a Comment

Beach पर नहीं पी सकेंगे शराब, इस तारीख से लग जाएगा BAN

बैन के बावजूद आप बीच पर शराब पीते हैं तो वहां की पुलिस सख्ती के साथ आप पर कार्यवाही करेगी. साथ ही प्लास्टिक कूड़ा फैलाने पर 100 रु. के बद...