Saturday, 21 July 2018

पासवर्ड और लॉगइन डेटा ऐसे करें एक्सपोर्ट

                             Google Chrome के लिए इमेज परिणाम
अधिकतर ऐसा होता है कि हम एक ब्राउज़र से दूसरे ब्राउज़र पर स्विच करना चाहते हैं लेकिन क्रोम में सेव लॉगइन पासवर्ड का बैकअप का तरीका नहीं पता होता। Google ने कॉन्टैक्ट बैकअप फाइल की तरह ही सभी सेव्ड पासवर्ड्स को एक्सपोर्ट करने वाला फीचर भी जोड़ दिया है।
अब यह फीचर काम करने लगा है। यूजर्स अब अपने सभी वेब पासवर्ड्स को एक CSV (कौमा-सेपरेटिड वैल्यूज़) फाईल में एक्सपोर्ट कर सकते हैं। एक ब्राउज़र से दूसरे ब्राउज़र में माइग्रेशन के समय यह फीचर बेहद काम का हो सकता है। अगर आप भी अपने सभी सेव किए हुए वेब पासवर्ड्स एक्सपोर्ट करने का तरीका जानना चाहते हैं तो जानें तरीका...

 पासवर्ड एक्सपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू करने से पहले जानें...
ध्यान रखें कि एक्सपोर्ट की गई फाइल एक सेफ लोकेशन में रखें क्योंकि एक्सपोर्टेड CSV फाइल सिक्यॉर नहीं होती और कोई भी इसे ऐक्सिस कर सकता है।
यूजर्स Microsoft Excel या Google Spreadsheets के जरिए CSV फाइल ऐक्सिस कर सकते हैं।
लॉगइन डेटा को इंपोर्ट करने के लिए कई पॉप्युलर पासवर्ड मैनेजर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसके अलावा, सबसे जरूरी है कि आप गूगल क्रोम के लेटेस्ट वर्ज़न (वर्ज़न 66) का इस्तेमाल करें।

गूगल क्रोम से लॉगइन डेटा एक्सपोर्ट करने का तरीका:


1. सबसे पहले अपने पीसी या मैक पर गूगल क्रोम खोलें
2. फिर ऊपर दांयें कोने में दी गईं तीन हॉरिज़ॉन्टल डॉट्स पर क्लिक करें
3. अब सेटिंग्स में जाएं
4. नीचे स्क्रॉल करें और फिर Advance ऑप्शन पर क्लिक करें
5.Password and forms सेक्शन में Manage passwords पर जाएं
6.Manage passwords सेक्शन में दिख रहीं तीन हॉरिज़ॉन्टल लाइन्स पर क्लिक करें
7. अब Export passwords ऑप्शन पर क्लिक करें
8. एक बार फिर से Export passwords ऑप्शन में पॉपअप पर क्लिक करें
9. अब आपको अपने सिस्टम के लॉगइन पासवर्ड को एंटर कर अपनी पहचान वेरिफाई करनी होगी।
10. लोकेशन सिलेक्ट करें और फिर सेव पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सभी लॉगइन पासवर्ड सफलतापूर्वक एक्सपोर्ट हो जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Beach पर नहीं पी सकेंगे शराब, इस तारीख से लग जाएगा BAN

बैन के बावजूद आप बीच पर शराब पीते हैं तो वहां की पुलिस सख्ती के साथ आप पर कार्यवाही करेगी. साथ ही प्लास्टिक कूड़ा फैलाने पर 100 रु. के बद...