Saturday, 21 July 2018

WhatsApp का नया फीचर आपको देगा

                  whatsapp के लिए इमेज परिणाम
नई दिल्ली
फेक न्यूज और स्पैम को रोकने के लिए इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप WhatsApp लगातार नए फीचर्स पर काम कर रहा है। हाल ही में वॉट्सऐप ने ऐंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.18.204 में संदिग्ध लिंक्स(सस्पीशस लिंक) की जानकारी देने वाले फीचर को शुरू किया था। वॉट्सऐप का यह फीचर अभी तक कुछ ही बीटा यूजर्स के लिए काम कर रहा था। अब खबर है कि वॉट्सऐप ने इस फीचर को ऐंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.18.221 के सभी यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया है।

इस फीचर में एक इंडिकेटर होगा जो हमें यह बताएगा कि कौन सा लिंक संदिग्ध है? ऐंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.18.221 में जब भी कोई आपको कोई लिंक भेजेगा और अगर वह लिंक संदिग्ध है तो वॉट्सऐप उस पर 'सस्पीशस लिंक' का टैग लगा देगा। वॉट्सऐप का यह अपडेट यूजर्स को 'सस्पीशस लिंक' को खोलने से पहले चेतावनी देगा। अगर वे फिर भी लिंक को खोलने का प्रयास करते हैं तो वॉट्सऐप कुछ अजीब कैरेक्टर्स दिखा कर अलर्ट करेगा। इस फीचर में यूजर्स को दो ऑप्शन दिखाई देंगे- लिंक ओपन और गो बैक।
 वॉट्सऐप के मुताबिक, यह इंडिकेटर तब काम करना शुरू करेगा जब किसी लिंक में ऐसे कैरेक्टर्स शामिल होंगे जिन्हें आसामान्य करार दिया गया है। स्पैमर इन कैरेक्टर्स का उपयोग करते हैं ताकि आपको वेबसाइट पर जाने वाले लिंक पर टैप करने के लिए मजबूर किया जा सके, लेकिन वास्तव में यह आपको एक 'मलीशियस साइट्स' पर ले जाते हैं। कंपनी का यह भी कहना है ये लिंक ऑटोमेटिक चेक किए जाएंगे, एंड टू एंड इनक्रिप्शन की वजह इसके मेसेज या डेटा को देखा नहीं जा सकेगा।

आपको बता दें कि संदिग्ध लिंक का पता लगाने वाला यह फीचर अभी आईओएस और विंडोज यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। लेकिन भविष्य में इसके शुरू होने की संभावना है। वॉट्सऐप को उम्मीद है कि इस फीचर से ऑनलाइन फ्रॉड जैसी गतिविधियों को रोका जा सकेगा। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वॉट्सऐप का यह फीचर फेक न्यूज को रोकने में कितना मददगार साबित होगा।

No comments:

Post a Comment

Beach पर नहीं पी सकेंगे शराब, इस तारीख से लग जाएगा BAN

बैन के बावजूद आप बीच पर शराब पीते हैं तो वहां की पुलिस सख्ती के साथ आप पर कार्यवाही करेगी. साथ ही प्लास्टिक कूड़ा फैलाने पर 100 रु. के बद...