Saturday, 7 July 2018

सपना चौधरी का ये जबरदस्त भोजपुरी डांस





बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और 'तेरी आंखा का यो काजल...' जैसे गानों से धूम मचाने वाली सपना चौधरी ने अब भोजपुरी गानों में भी एंट्री मार ली है। हरियाणवी डांसर के नाम से फेमस सपना चौधरी को अब तक आपने सिर्फ हरियाणवी गानों पर ही ठुमके लगाते देखा होगा, लेकिन हाल ही में उनका एक भोजपुरी वीडियो इंटरनेट पर खूब धमाल मचाता नजर आ रहा है। जी हां, भोजपुरी फिल्म 'बैरी कंगना-2' में आइटम डांस करती नजर आ रही सपना चौधरी को ये गाना एक दिन पहले ही रिलीज किया गया है। यू-टूयब पर सपना का ये वीडियो धूम मचा रहा है। इस अब तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। बता दें कि फिल्म बैरी कंगना-2 में रवि किशन और काजल राघवनी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। रवि किशन इस फिल्म में तंत्र शक्ति से लोहा लेते नजर आएंगे।

फिल्म की कहानी तंत्र विद्या और पुरानी मान्यताओं पर आधारित है। इसमें रवि किशन काफी फ्रेश और स्टाइलिश नजर आने वाले हैं। वहीं फिल्म की एक्ट्रेस शुभी शर्मा की भूमिका पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। वहीं फिल्म में रवि किशन काजल राघवनी से इश्क फरमाते नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग मुंबई और यूपी में की गई है। प्रोड्यूसर विनोद पांडे और अशोक श्रीवास्तव फिल्म को लेकर दावा कर रहे हैं कि फिल्म बैरी कंगना-2 साल 2018 की सबसे बड़ी भोजपुरी फिल्म है।

2 comments:

Beach पर नहीं पी सकेंगे शराब, इस तारीख से लग जाएगा BAN

बैन के बावजूद आप बीच पर शराब पीते हैं तो वहां की पुलिस सख्ती के साथ आप पर कार्यवाही करेगी. साथ ही प्लास्टिक कूड़ा फैलाने पर 100 रु. के बद...