Monday, 16 July 2018

मंदिर में सेल्फी ले रहे श्रद्धालुओं के मोबाइल जब्त

उज्जैन (नईदुनिया)। उज्जैन में महाकाल मंदिर में प्रतिबंध के बाद भी कई श्रद्धालु भीतर मोबाइल लेकर जा रहे हैं। सोमवार को कुछ दर्शनार्थी मंदिर के भीतर सेल्फी ले रहे थे। कर्मचारियों ने रोका फिर भी श्रद्धालु नहीं माने। इस पर अधिकारियों ने उनके मोबाइल जब्त कर लिए। बाद में दर्शनार्थियों से 151 रुपये का दान पेटी में डलवाकर मोबाइल लौटाए गए।
सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि मंदिर के भीतर मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित है। प्रवेश द्वार पर सुरक्षाकर्मी दर्शनार्थियों की चेकिंग करते हैं। जेब में मोबाइल पाए जाने पर इन्हें लॉकर में रखवाया जाता है। बावजूद इसके कुछ श्रद्धालु चतुराई से मोबाइल मंदिर के भीतर ले जाते हैं।

सोमवार को भी कुछ दर्शनार्थी मंदिर में मोबाइल ले गए थे। उन्हें सेल्फी लेने से रोका, लेकिन नहीं माने। इस पर उनके मोबाइल जब्त किए गए। भविष्य में मंदिर आने पर वे नियम का पालन करें, इसके लिए उनसे दानपेटी में 151 रुपये की दान राशि डलवाई गई।

No comments:

Post a Comment

Beach पर नहीं पी सकेंगे शराब, इस तारीख से लग जाएगा BAN

बैन के बावजूद आप बीच पर शराब पीते हैं तो वहां की पुलिस सख्ती के साथ आप पर कार्यवाही करेगी. साथ ही प्लास्टिक कूड़ा फैलाने पर 100 रु. के बद...