सीकर.
हर पिता की ख्वाहिश होती है कि उसके बेटे के समझदार और रिश्तों की कद्र करने वाली बहू आए। वो बहू ऐसी हो जिसकी वजह से परिवार के दामन पर कभी कोई दाग ना लगे। आने वाली पीढ़ी में भी वो अच्छे संस्कारों के बीज बोए। शेखावाटी में ऐसे कई पिता हैं, जिनकी ये ख्वाहिश पूरी भी हुई है।
वहीं दो मामले ऐसे भी सामने आए हैं, जिनमें बहू के कारनामों की वजह से न केवल परिवार का सिर शर्म से झुक गया बल्कि परिवार के मुखिया को जान से भी हाथ धोना पड़ा है। इन दोनों मामलों में बहू किसी और से इश्क लड़ा रही थी। ससुर ने बहू के गलत दिशा में उठते कदमों
को रोकना चाहा तो बहू ने उसका मर्डर ही करवा दिया।
दोनों हत्याकांड का खुलासा होने के बाद हर कोई यही कहता नजर आया था कि ऐसी बहू लाने से अच्छा तो पिता अपने बेटे को कुंवारा ही रख लेते।
सीकर : हर्ष की पहाड़ी पर शव मिलना
-गांव जीणवास निवासी रामेश्वर लाल का शव अक्टूबर 2016 में हर्ष पहाड़ी पर जीप में पड़ा मिलाथा।
-लोगों की सूचना पर सीकर सदर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
-शुरुआत में सबको लगा कि रामेश्वर लाल की मौत पहाड़ी से जीप फिसलने की वजह से हुई होगी।
-पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो रामेश्वर की पुत्रवधू विमला का चाल-चलन ठीक नहीं होना सामने आया।
-पुलिस को पता चला कि गांव कासली निवासी महेन्द्र व विमला के बीच 5 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
-पुलिस ने महेन्द्र व विमला को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने सच उगल दिया।
-विमला के अवैध संबंधों की भनक ससुर रामेश्वर लाल को लग गई थी, जिसका उसने विरोध भी किया।
-ऐसे में विमला ने अपने प्रेमी महेन्द्र व उसके दोस्त विमलकांत से अपने ससुर की हत्या करवा दी।
- महेन्द्र व विमल ने 29 सितम्बर 2016 को रामेश्वर की हत्या कर शव जीप में पहाड़ी से लुढका दिया।
-पुलिस ने शव मिलने के सप्ताहभर बाद ही खुलासा करते हुए विमला, महेन्द्र व विमलकांत को गिरफ्तार किया।
झुंझुनूं : कां
-जुलाई 2016 में झुंझुनूं जिले के बिसाऊ थाना इलाके के गांव कुल्हरियों की ढाणी निवासी आरडी एजेंट सुभाष कुल्हरि की मौत ने सबको चौंका दिया था।
-सुभाष कुलहरि की पुत्रवधू सोनू बिसाऊ के अस्पताल में एएनएम का काम करती थी। उसका सुनील नाम के युवक ेसे प्रेम प्रसंग शुरू हो गया।
-ससुर को प्रेम प्रसंग का पता लगने पर उसने बहू से अस्पताल की नौकरी छुड़वाकर उसे घर पर रहने की नसीहत दी।
-इसके बाद भी सोनू का प्रेम प्रसंग जारी रहा। ससुर प्रेम प्रसंग में बाधा बना तो सोनू अपने पति विकास से तलाश लेना चाहा।
-उधर, प्रेमी सुनील को शादी का झांसा देकर उसने ससुर की हत्या का षडय़ंत्र रच डाला।
-इसके बाद सुनील ने तीन अन्य को रुपए देने का झांसा देकर योजना में शामिल किया और सुभाष की हत्या कर दी।
-पुलिस को बहू पर शक होने पर पूछताछ की तो सच सामने आ गया। मामले में पुलिस ने सोनू, सुनील व दीपेन्द्र को गिरफ्तार किया।
हर पिता की ख्वाहिश होती है कि उसके बेटे के समझदार और रिश्तों की कद्र करने वाली बहू आए। वो बहू ऐसी हो जिसकी वजह से परिवार के दामन पर कभी कोई दाग ना लगे। आने वाली पीढ़ी में भी वो अच्छे संस्कारों के बीज बोए। शेखावाटी में ऐसे कई पिता हैं, जिनकी ये ख्वाहिश पूरी भी हुई है।
वहीं दो मामले ऐसे भी सामने आए हैं, जिनमें बहू के कारनामों की वजह से न केवल परिवार का सिर शर्म से झुक गया बल्कि परिवार के मुखिया को जान से भी हाथ धोना पड़ा है। इन दोनों मामलों में बहू किसी और से इश्क लड़ा रही थी। ससुर ने बहू के गलत दिशा में उठते कदमों
को रोकना चाहा तो बहू ने उसका मर्डर ही करवा दिया।
दोनों हत्याकांड का खुलासा होने के बाद हर कोई यही कहता नजर आया था कि ऐसी बहू लाने से अच्छा तो पिता अपने बेटे को कुंवारा ही रख लेते।
सीकर : हर्ष की पहाड़ी पर शव मिलना
-गांव जीणवास निवासी रामेश्वर लाल का शव अक्टूबर 2016 में हर्ष पहाड़ी पर जीप में पड़ा मिलाथा।
-लोगों की सूचना पर सीकर सदर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
-शुरुआत में सबको लगा कि रामेश्वर लाल की मौत पहाड़ी से जीप फिसलने की वजह से हुई होगी।
-पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो रामेश्वर की पुत्रवधू विमला का चाल-चलन ठीक नहीं होना सामने आया।
-पुलिस को पता चला कि गांव कासली निवासी महेन्द्र व विमला के बीच 5 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
-पुलिस ने महेन्द्र व विमला को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने सच उगल दिया।
-विमला के अवैध संबंधों की भनक ससुर रामेश्वर लाल को लग गई थी, जिसका उसने विरोध भी किया।
-ऐसे में विमला ने अपने प्रेमी महेन्द्र व उसके दोस्त विमलकांत से अपने ससुर की हत्या करवा दी।
- महेन्द्र व विमल ने 29 सितम्बर 2016 को रामेश्वर की हत्या कर शव जीप में पहाड़ी से लुढका दिया।
-पुलिस ने शव मिलने के सप्ताहभर बाद ही खुलासा करते हुए विमला, महेन्द्र व विमलकांत को गिरफ्तार किया।
झुंझुनूं : कां
-जुलाई 2016 में झुंझुनूं जिले के बिसाऊ थाना इलाके के गांव कुल्हरियों की ढाणी निवासी आरडी एजेंट सुभाष कुल्हरि की मौत ने सबको चौंका दिया था।
-सुभाष कुलहरि की पुत्रवधू सोनू बिसाऊ के अस्पताल में एएनएम का काम करती थी। उसका सुनील नाम के युवक ेसे प्रेम प्रसंग शुरू हो गया।
-ससुर को प्रेम प्रसंग का पता लगने पर उसने बहू से अस्पताल की नौकरी छुड़वाकर उसे घर पर रहने की नसीहत दी।
-इसके बाद भी सोनू का प्रेम प्रसंग जारी रहा। ससुर प्रेम प्रसंग में बाधा बना तो सोनू अपने पति विकास से तलाश लेना चाहा।
-उधर, प्रेमी सुनील को शादी का झांसा देकर उसने ससुर की हत्या का षडय़ंत्र रच डाला।
-इसके बाद सुनील ने तीन अन्य को रुपए देने का झांसा देकर योजना में शामिल किया और सुभाष की हत्या कर दी।
-पुलिस को बहू पर शक होने पर पूछताछ की तो सच सामने आ गया। मामले में पुलिस ने सोनू, सुनील व दीपेन्द्र को गिरफ्तार किया।



No comments:
Post a Comment