रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गुरुवार को कंपनी की 41वीं एजीएम को संबोधित करते हुए कहा कि जियो दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क बन गया है।
* रिलायंस इंडस्ट्रीज प्राइवेट सेक्टर में सबसे बड़ा टेक्सपेयर।
* वित्त वर्ष 2017-18 में आरआईएल का मुनाफा 20 फीसदी बढ़कर 36076 करोड़ हुआ।
* रिलायंस रिटेल के करोबार में बड़ा इजाफा। 41 बड़े ब्रांड रिलायंस रिटेल से जुड़े।
* रिलायंस रिटेल के 35 करोड़ से ज्यादा ग्राहक।
घर की सुरक्षा के लिए सुरक्षा उपकरण और कैमरे।
* GIGA फाइबर सेवा 1001 शहरों में एक साथ शुरू होगी।
* एक घंटे में आपके घर JIO GIGA लगेगा।
* 15 अगस्त से JIO GIGA फाइबर की शुरुआत।
* फिकस्ड ब्रॉड बैंड सेवा JIO GIGA फाइबर लांच।
* JIO GIGA TV में वर्चुअल रियलिटी।
* जियो सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड मुहैया करवाएगा। जियो के गीगा टीवी में वॉयस कमांड भी होगा।
* कंपनी ने आज दो जियो फोन लांच किए।
* अब जियो फोन में वॉयस कमांड से ऐप खुलेंगे। जियो फोन में अब वॉट्सऐप, फेसबुक और यूट्यूब भी मिलेगा
* मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो से देश को हर कोने से जोड़ेंगे।
* उन्होंने कहा कि अतिरिक्त निवेश के बिना जियो का विस्तार किया जाएगा।
* मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो कस्टमर्स हर दिन औसतन 219 मिनट का इस्तेमाल कर रहे हैं। हर माह 240 करोड़ जीबी डाटा का इस्तेमाल किया जा रहा है।
* रिलायंस इंडस्ट्रीज प्राइवेट सेक्टर में सबसे बड़ा टेक्सपेयर।
* वित्त वर्ष 2017-18 में आरआईएल का मुनाफा 20 फीसदी बढ़कर 36076 करोड़ हुआ।
* रिलायंस रिटेल के करोबार में बड़ा इजाफा। 41 बड़े ब्रांड रिलायंस रिटेल से जुड़े।
* रिलायंस रिटेल के 35 करोड़ से ज्यादा ग्राहक।
घर की सुरक्षा के लिए सुरक्षा उपकरण और कैमरे।
* GIGA फाइबर सेवा 1001 शहरों में एक साथ शुरू होगी।
* एक घंटे में आपके घर JIO GIGA लगेगा।
* 15 अगस्त से JIO GIGA फाइबर की शुरुआत।
* फिकस्ड ब्रॉड बैंड सेवा JIO GIGA फाइबर लांच।
* JIO GIGA TV में वर्चुअल रियलिटी।
* जियो सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड मुहैया करवाएगा। जियो के गीगा टीवी में वॉयस कमांड भी होगा।
* कंपनी ने आज दो जियो फोन लांच किए।
* अब जियो फोन में वॉयस कमांड से ऐप खुलेंगे। जियो फोन में अब वॉट्सऐप, फेसबुक और यूट्यूब भी मिलेगा
* मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो से देश को हर कोने से जोड़ेंगे।
* उन्होंने कहा कि अतिरिक्त निवेश के बिना जियो का विस्तार किया जाएगा।
* मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो कस्टमर्स हर दिन औसतन 219 मिनट का इस्तेमाल कर रहे हैं। हर माह 240 करोड़ जीबी डाटा का इस्तेमाल किया जा रहा है।


No comments:
Post a Comment